22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Budget 2023: ‘मेरी पलकों पे दीये रोशन हैं’ बजट भाषण में सुरेश खन्ना की शायरी, CM योगी भी मुस्कुराए

UP Budget: सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कई मौकों पर शायरी का सहारा लिया। इसे सत्ता और विपक्ष दोनों ओर से सराहना मिली।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Feb 22, 2023

suresh_khanna.jpg

बजट पेस करते हुए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना

उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने आज यूपी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया है। खन्ना ने अपने बजट भाषण में योगी सरकार के काम गिनाए तो इस दौरान उन्होंने शेर पढ़कर भी विधायकों और सीएम को ताली बजाने पर मजबूर किया।

खन्ना ने पढ़ा साकी अमरोहवी का शेर
सुरेश खन्ना ने अपने भाषण में कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान जिस हौसले से काम हुआ वो एक मिसाल है। उन्होंने कोरोना से निपटने में अपनी सरकार की भूमिका की तारीफ करते हुए शायर साकी अमरोहवी का शेर पढ़ा-

मंज़िलें लाख कठिन आएं गुजर जाऊंगा
हौसला हार के बैठूंगा तो मर जाऊंगा।

अमरोहा में पैदा हुए और कराची में दम तोड़ने वाले साकी अमरोहवी का शेर खन्ना ने पढ़ा तो सभी विधायकों ने मेज थपथपाकर उनकी तारीफ की। बराबर में बैठे सीएम योगी भी इस दौरान मुस्कुराते हुए मेज थपथपाकर अपने मंत्री की तारीफ करते दिखे।

बिजली की बात की तो फिर पढ़ा शेर
बिजली के लिए सरकार की नीतियों और बजट के बारे में सुरेश खन्ना ने जानकारी दी तो एक बार फिर शेर का सहारा लिया। जिस पर पूरे सदन से सराहना मिली। उन्होंने शेर पढ़ा-

इस चमन को कभी सहरा नहीं होने दूंगा
मर मिटूंगा मगर ऐसा नहीं होने दूंगा।
जब तलक भी मेरी पलकों पे दीये रोशन हैं
अपनी नगरी में अंधेरा नहीं होने दूंगा।

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सुरेश खन्ना ने शेर पढ़ा तो भाषण का आखिर भी रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों से किया। विपक्ष के लिए खन्ना ने कहा-

हमने तो समंदर के रुख बदले हैं
मोदी योगी ने सोचने के तरीके बदले हैं
आप तो कहते थे कुछ नहीं होगा
हमने आपके भी सोचने के तरीके बदले हैं।

सुरेश खन्ना ने डेढ़ घंटे के अपने बजट भाषण का अंत में रामधारी सिंहग दिनकर को पढ़ते हुए कहा-

सेनानी! करो प्रयाण अभय
भावी इतिहास तुम्हारा है।
ये नखत अमा के बुझते हैं
सारा आकाश तुम्हारा है।

यह भी पढ़ें: UP Budget 2023: चमड़े के थैले से टैब तक, 72 साल में कितना बदला यूपी का बजट

बेरोजगारी दर घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हुई: खन्ना
वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा, "देश की GDP में प्रदेश का योगदान 8% से अधिक का हैं। मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि वर्ष 2021 2022 में प्रदेश के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में 16.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जो देश की विकास दर से अधिक रही। वित्तीय वर्ष 2023 2024 के लिए GSDP में वृद्धि की दर 19 प्रतिशत अनुमानित की गई है। वैश्विक मंदी के दौर में प्रदेश की अर्थव्यवस्था की विकास दर उत्साहजनक है। वर्ष 2017 के पूर्व प्रदेश की बेरोजगारी दर 14.4 प्रतिशत थी, आज यह घटकर लगभग 4.2 प्रतिशत हो गई है।"