
OP RAJBHAR
UP Cabinet Expansion: सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर खुलेआम अपने मंत्री बनने के दावे करते रहे। यहां तक कहते रहे कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, सबसे पहले उन्हें ही शपथ दिलाई जाएगी। कल न सिर्फ उनकी बातें सही साबित हुईं, बल्कि उनका दबदबा भी दिखा।
राजभवन में राजभर शपथ ले रहे थे और बाहर यूपी के अलग अलग जिलों से पहुंचे समर्थक जश्न मना रहे थे। समर्थकों का कहना था कि हमारा नेता जो कहता है उसे करके दिखाता है। आज मंत्री पद भी लड़कर लिया है।
यही नहीं, जब भी मंत्री बनने की तारीख की बात हुई सबसे पहले उन्होंने दिल्ली में बैठे भाजपा नेताओं का नाम लिया था। राजभर को पता है कि योगी सरकार के ही कई मंत्री और नेता उन्हें पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने दो दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आवाज उठाई थी। राजभर समाज का मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाते हुए ओपी राजभर ने पूर्वांचल से हुंकार भर दी है।
मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा करना। बता दें कि राजभर की गिनती बागी नेताओं के रूप में भी है। योगी की पिछली सरकार में भी मंत्री थे, लेकिन सीधे मुख्यमंत्री से खटपट के कारण बर्खास्त कर दिए गए थे। इससे पहले बसपा में रहते हुए मायावती और सपा से गठबंधन के दौरान ही अखिलेश यादव पर हमले करते रहे हैं।
Updated on:
06 Mar 2024 08:07 am
Published on:
06 Mar 2024 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
