28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री जरूर बनूंगा…ओपी राजभर ने दिखाया क्या होता है दबदबा

UP Cabinet Expansion: सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर एक बार फिर मंत्री बन गए हैं। राजभर इकलौते विधायक हैं, जिनका पिछले साल एनडीए में शामिल होने के बाद से ही मंत्री बनना तय माना जा रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Mar 06, 2024

UP Cabinet Expansion I will definitely become a minister OP Rajbhar showed what dominance is

OP RAJBHAR

UP Cabinet Expansion: सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर खुलेआम अपने मंत्री बनने के दावे करते रहे। यहां तक कहते रहे कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, सबसे पहले उन्हें ही शपथ दिलाई जाएगी। कल न सिर्फ उनकी बातें सही साबित हुईं, बल्कि उनका दबदबा भी दिखा।

राजभवन में राजभर शपथ ले रहे थे और बाहर यूपी के अलग अलग जिलों से पहुंचे समर्थक जश्न मना रहे थे। समर्थकों का कहना था कि हमारा नेता जो कहता है उसे करके दिखाता है। आज मंत्री पद भी लड़कर लिया है।

यही नहीं, जब भी मंत्री बनने की तारीख की बात हुई सबसे पहले उन्होंने दिल्ली में बैठे भाजपा नेताओं का नाम लिया था। राजभर को पता है कि योगी सरकार के ही कई मंत्री और नेता उन्हें पसंद नहीं करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने दो दिन पहले ही भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आवाज उठाई थी। राजभर समाज का मुख्यमंत्री बनाने का सपना दिखाते हुए ओपी राजभर ने पूर्वांचल से हुंकार भर दी है।

यह भी पढ़ें: सपा नेता अनिल कुमार को योगी ने मंत्री बना अखिलेश को चौकाया, सपा के दलित वोट पर बीजेपी की नजर

मंत्री बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनका एक ही लक्ष्य है गरीबों, वंचितों और पिछड़ों की सेवा करना। बता दें कि राजभर की गिनती बागी नेताओं के रूप में भी है। योगी की पिछली सरकार में भी मंत्री थे, लेकिन सीधे मुख्यमंत्री से खटपट के कारण बर्खास्त कर दिए गए थे। इससे पहले बसपा में रहते हुए मायावती और सपा से गठबंधन के दौरान ही अखिलेश यादव पर हमले करते रहे हैं।