
CM yogi
लखनऊ. मंगलवार को सीएम योगी के नेत्रत्व में हुई कैबिनेट बैठक में पांच फैसले लिए गए जिनमें से कुछ पर कोरोना वायरस का असर दिखा। कोरोना को लेकर पहले ही केंद्रीय व यूपी सरकार कई ऐलान कर चुकी है, वहीं डब्ल्यूएचओ (WHO) की एडवाइजरी के बाद प्रदेश व देश और सतर्क हो गया है। ऐसे में मंगलवार की कैबिनेट बैठक में कोरोना से प्रभावित चीजों को ध्यान में रखा गया और कई अहम निर्णय लिए गए हैं। इसमें अब सभी शिक्षण संस्थान 2 अप्रैल 2020 तक बंद करने का फैसला लिया गया। बीते सप्ताह 22 मार्च तक बंद के निर्देश दिए गए थे। वहीं अब सभी कोरोना के रोगियों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना के कारण उनका काम काफी प्रभावित हो रहा था, इसका संज्ञान लेते हुए योगी सरकार उनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी उठाई है। उन्हें बैंक की फैसिलिटि आरटीजीएस के माध्यम से निश्चित धनराशि भेजी जाएगी। तो वहीं सुरक्षा की दृष्टि से अब सभी पर्यटन स्थल भी बंद रहेंगे। कैबिनेट बैठक के बाद भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने इसकी जानकारी दी।
स्कूल बंद, परिक्षाएं स्थगित-
योगी सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं को 2 अप्रैल तक बंद करने के आदेश देते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं समेत सभी तरह की परीक्षाओं को 2 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है।
कर्मचारी अपने घर से ही करेंगे काम-
प्रदेश में निजी और सरकारी कर्मचारियों को बायोमैट्रिक हाजिरी से छूट दी गई है। इसके साथ ही यथासंभव कर्मचारी अपने घर से ही काम करेंगे। इस दौरान उनके वेतन का भुगतान होता रहेगा। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट फार्मों में काम करने वाले लोग घर से ही काम करें। सरकार के लिए काम करने वाले जो लोग हैं, उनके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद वर्क फ्रॉम होम पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल जहां सुविधा है वे लोग अपने घर से ही काम कर सकते हैं।
मुफ्त होगा कोरोना पीड़ितों का इलाज-
प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की मुफ्त में जांच व इलाज होगा। साथ ही उनके अवकाश के दौरान वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार की एडवाइजरी का 100 प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिया है।
सभी पर्यटक स्थल होंगे बंद-
सरकार ने ताजमहल सहित प्रदेश के सभी पर्यटक स्थल और म्युजियम 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान वहां साफ-सफाई होती रहेगी, लेकिन पर्यटकों का प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। तहसील दिवस, समाधान दिवस और जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक बंद रहेगा।
दिहाड़ी मजदूरों को मिलेगी धनराशि-
मजदूरों व उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके, इसके लिए भी सरकार ने फैसला लिया है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों का भरण-पोषण हो सके इसके लिए वित्तमंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। इस कमेटी में कृषि मंत्री और श्रम मंत्री को शामिल किया गया है। सरकार दिहाड़ी मजदूरी करने वालों को एक निश्चित धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से उनके अकाउंट में भेजेगी।
सभी धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों को निर्देश-
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने जिले में स्थित धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों और धर्म गुरुओं से संवाद स्थापित कर उन्हें जागरुक करें, जिससे कम से कम लोग आएं और भीड़ न इकट्ठा हो। इसके लिए सभी धर्मगुरु लोगों से अपील करें। मुख्यमंत्री की तरफ से यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना वायरस के प्रति जिला अधिकारी सभी को जागरुक करेंगे। जिला प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करें कि मेला आदि में आने वाले लोगों को जागरुक किया जाए। ग्राम पंचायतों और नगर विकास के अधिकारियों को भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं।
कैबिनेट बैठक में लिए यह भी फैसले-
- फिल्म तानाजी को स्टेट जीएसटी (SGST) से मुक्त करने का प्रस्ताव पास हुआ है।
- उत्तर प्रदेश जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के नियमावली में प्रथम संशोधन का प्रस्ताव पास हुआ है।
- गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला बनाई जा रही है, उसके अंदर क्लास बी को क्लास ए किए जाने का प्रस्ताव पास। 6.56 करोड़ रुपए फारेंसिक लैब को आवंटित।
- फतेहपुर में केंद्रीय विद्यालय को निशुल्क जमीन दी जाएगी।
Published on:
17 Mar 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
