24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Cabinet Meeting: श्रीराम की प्रतिमा बनेंगी 447 करोड़ में, देशी शराब सप्लाई पर सीएम योगी का बड़ा फैसला

सीएम योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 7 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 01, 2019

UP Cabinet Meeting

UP Cabinet Meeting

लखनऊ. सीएम योगी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक हुई जिसमें 7 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। आपको बता दें कि इस सप्ताह मंगलवार को भैया दूज के कारण कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई थी। वहीं शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई तो कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए। इसमें राम की प्रतिमा और पर्यटन केंद्र के विकास के लिए बजट को मंज़ूरी दी गई। वहीं पूर्व की सपा सरकार में बने 28 ब्लाकों के पुनर्गठन पर विचार का फैसला भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती के बाद सीएम योगी भी नहीं कर पाए यह, पूर्व राज्यपाल ने की थी मदद, अब बदलना पड़ गया अपना ही फैसला

लोकभवन में संपन्न हुई कैबिनेट बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल सात फ़ैसले लिए गए हैं। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे। लिए गए निम्म फैसले-

- इनमें सबसे पहले अयोध्या में 447 करोड़ रुपए की लागत से राम की प्रतिमा और पर्यटन केंद्र के विकास को मंज़ूरी दी गई। इसमें अयोध्या के सुंदरीकरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भगवान राम पर आधारित लैंड स्कैपिंग, डिजिटल लाइब्रेरी और पार्किंग जैसे विकास कार्य शामिल हैं।

- साथ ही पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में बने 28 ब्लाकों के पुनर्गठन पर नए सिरे से अब विचार होगा। 28 विकास खंडों के चयन के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों का एक बार फिर से सर्वे कराए जाने के सम्बंध में भी प्रस्ताव पास हुआ हैं।

ये भी पढ़ें- भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, नहीं लगाए भारत माता की जय के नारे, सफाई में कही यह बात

- सौर ऊर्जा 500 मेगावाट प्लांट के लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन प्रोजेक्ट को मंज़ूरी म‍िल गई है।

- दंड विधि विधेयक 2019 के अंतर्गत धारा 107 व 109 से जुड़े 20000 मुक़दमों को ख़त्म क‍िया जायगा।

- वहीं वाराणसी के सारनाथ में पर्यटक थाना और कैंट को बांटकर लालपुर नाम से नया थाना बनाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दे दी गई है।

- देशी शराब की उपलब्धता के लिए शीरा की सप्लाई किये जाने के नियमों का सरलीकरण किया गया है।