
Venkateshwar Loo
लखनऊ. पश्चिम यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा और फतेहपुर सीकरी जैसी 8 सीटों पर हुए चुनाव में औसत 62.3 वोटिंग हुई है, जो 2014 चुनाव की तुलना में कम हैं। 2014 में 68.87 फीसदी मतदान हुए थे। गुरुवार को हुई वोटिंग के लिहाज से आगरा सबसे पीछे रहा, तो वहीं अमरोहा सबसे आगे रहा।
लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर वेंकटेश्वर लू ने कहा कि यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर सकुशल मतदान संपन्न हुआ है। वहीं प्री पोलिंग की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि बाकी शुक्रवार को पूरा डाटा आ जाएगा। जिसके अनुसार फैसला लिया जाएगा कि कहीं प्री पोल होने है या नहीं। वहीं उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर कुछ खराब मशीनें बदली गई है। मतदान से पहले हुए मॉक पोल के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर ईवीएम की 114 बैलट यूनिट व 116 कंट्रोल यूनिट तथा 246 वीवीपैट बदली गईं थी। वहीं मतदान के दौरान खराबी पाये जाने पर 66 बैलट यूनिट, 64 कंट्रोल यूनिट व 255 वीवीपैट को बदला गया था।
इन सीटों में कम हुआ मतदान-
उन्होंने कहा कि 8 सीटों में से कुछ सीटों पर पिछली वर्षों की तुलना में कम वोट पड़े हैं। इनमें नगीना लोकसभा सीट (2014 में 62.10) शामिल है जहां 63.12 फीसदी वोट पड़े हैं। अमरोहा में जहां 2014 में 71 फीसदी वोट पड़े थे तो इस बार 68.77 मतदान हुआ है। वहीं मथुरा में 64.33 फीसदी से घटकर 61.56 फीसदी वोट हुए हैं।
यहां बढ़ा वोट प्रतिशत-
तो वहीं बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस में वोट बढ़ा है। बुलंदशहर (2014 में 58.33) में 62.14 फीसदी, अलीगढ़ (2014 में 59.48) 62.80 फीसद, हाथरस में (2014 में 59.78) 61.25 फीसदी, फतेहपुर में (2014 में 61.29) 61.16 फीसदी और आगरा में 59.6 फीसदी मतदान हुआ है।
बुलंदशहर में शिकायत पर हुई कार्रवाई-
बुलंदशबहर में सांसद भोेले सिंह द्वारा पूलिंग बूथ पर जाकर चुनाव प्रचार करने के मामले में राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि है कि मामले संज्ञान में आया है और इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी। साथ ही वहां के जिलाधिकारी से जानकारी मांगी गई थी। जिसके जवाब में जिलाधिकारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी को पोलिंग बूथ पर जाने से रोक दिया गया था।
Updated on:
18 Apr 2019 09:52 pm
Published on:
18 Apr 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
