29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी निकाय चुनाव: सपा पर भड़के संजय निषाद, बोले- विपक्ष को चेहरे पर कालिख पोत लेनी चाहिए

UP Nikay Chunav: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को निकाय चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को कहा है। इसके बाद संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 28, 2023

Sanjay Nishad Attack to Samajwadi Party

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया है। कोर्ट ने सरकार से कहा कि निकाय चुनाव को लेकर दो दिन में नोटिफिकेशन जारी करें।

निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने चेहरे पर कालिख पोत लेना चाहिए। विपक्ष ने पिछड़ों का हक मारने का काम किया है। सपा सरकार में पिछड़ो का हक मारा जाता था।

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed: मुख्तार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सजा हो सकती है तो अतीक को क्यों नहीं? आइए जानते हैं?

योगी की जमकर की तारीफ

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने आगे कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में भी बीजेपी के साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सीएम योगी के कामकाज की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों पर एससी, एसटी और ओबीसी समाज के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।

जातीय जनगणना पर पर कुछ नहीं बोले निषाद

संजय निषाद ने कहा कि यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने एक भी सीट हमें नहीं दिया है। हम इससे नाराजा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2024 चुनाव में हम बीजेपी के साथ ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के अजेंडे पर काम करती है। वहीं जब उनसे जातीय जनगणना के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप केस: सुप्रीम कोर्ट ने UP सरकार की याचिका को किया खारिज, CJI बोले- ये जघन्य अपराध