
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने OBC आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया है। कोर्ट ने सरकार से कहा कि निकाय चुनाव को लेकर दो दिन में नोटिफिकेशन जारी करें।
निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने चेहरे पर कालिख पोत लेना चाहिए। विपक्ष ने पिछड़ों का हक मारने का काम किया है। सपा सरकार में पिछड़ो का हक मारा जाता था।
योगी की जमकर की तारीफ
निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने आगे कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में भी बीजेपी के साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सीएम योगी के कामकाज की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों पर एससी, एसटी और ओबीसी समाज के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।
जातीय जनगणना पर पर कुछ नहीं बोले निषाद
संजय निषाद ने कहा कि यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने एक भी सीट हमें नहीं दिया है। हम इससे नाराजा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2024 चुनाव में हम बीजेपी के साथ ही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के अजेंडे पर काम करती है। वहीं जब उनसे जातीय जनगणना के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ जवाब नहीं दिया।
Updated on:
28 Mar 2023 05:18 pm
Published on:
28 Mar 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
