24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल में बोले सीएम योगी- हमने एक माफिया को पंजाब से लाकर यूपी की जेल में सड़ाया

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में प्रचार करते हुए कहा कि उन्होंने अपराधियों को प्रदेश से बाहर निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकारें तेजी से विकास कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

Nov 02, 2022

himach.jpg

हिमाचल प्रदेश के सोलन में जनसभा को संबोधित करते यूपी सीएम आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों के लिए कई जनसभाएं की हैं। सोलन में सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश से माफिया बाहर भाग गए हैं।

सीएम योगी ने किया मुख्तार अंसारी का जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में नाम लिए बिना मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मैं यहां यह कहने आया हूं कि हमने माफियाओं को यूपी से भगा दिया है। कांग्रेस सरकार ने पंजाब में यूपी के एक माफिया को रखा था, हम कोर्ट में लड़े और उसे यूपी ले आए। हम चाहते थे कि वह यूपी की जेलों में सड़ें।"

हिमाचल की कसौली विधान सभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में पढ़े लिखे लोगों का आना राजनीति और लोकतंत्र का सौभाग्य होता है। डबल इंजन की सरकार के कारण ही आज हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य में एम्स और आईआईटी हैं। आईआईएम भी आ रहा है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का एक्शन, रिश्वत लेने वाले डिप्टी एसपी को बना दिया सिपाही

योगी आदित्यनाथ ने सरकाघाट की सभा में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "आज सरकाघाट में भाजपा के समर्थन में उमड़े इस राष्ट्रवादी जन-सिंधु को देखकर 'पॉलिटिकल टूरिस्टों' को नींद नहीं आएगी।''

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए यहां जन-जन में व्याप्त अटूट विश्वास से भाजपा की विजय सुनिश्चित है। भारत माता की जय' व 'जय श्री राम' के उद्घोष ने आज हिमाचल प्रदेश के कसौली विधान सभा क्षेत्र में सुशासन व राष्ट्रवाद की ऐतिहासिक विजय को सुनिश्चित कर दिया है। यहां के जन के मन में 'राम और राष्ट्र' विराजमान हैं, यहां नकारात्मक शक्तियों की पराजय तय है।"