scriptअहंकार छोड़कर किसानों की मांगों का तुरन्त समाधान करे सरकार : अजय कुमार लल्लू | UP Congress President ajay kumar lallu targets yogi sarkar | Patrika News

अहंकार छोड़कर किसानों की मांगों का तुरन्त समाधान करे सरकार : अजय कुमार लल्लू

locationलखनऊPublished: Dec 09, 2020 06:38:07 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों को नहीं दे पायी धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य : अजय कुमार लल्लू- अभी तक सिर्फ आधी चीनी मिलें ही शुरू हुईं और नहीं घोषित हो सका गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य : अजय कुमार लल्लू- नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने का वादा हुआ खोखला, रवी फसल की बुआई समाप्ति के कगार पर : अजय कुमार लल्लू

ajay_lallu2.jpg

Ajay Kumar Lallu

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार से दो टूक शब्दों में कहा है कि लगातार 14 दिनों से पूरे देश का लाखों-लाख अन्नदाता किसान देश की राजधानी के बार्डर पर इन हाड़ कंपाती सर्दी में खुले आसमान में सड़कों पर पड़ा हुआ है और अपनी जान गंवा रहा है। सरकार अपने अहंकार से बाहर आने को तैयार नहीं है और अपनी हठ पर अड़ी है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि देश के अन्नदाता किसानों की मांगों को तुरन्त सरकार स्वीकार करे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जारी बयान में कहा कि 16 जनपदों के संगठन सृजन अभियान के तहत अपने दौरे के दौरान न्याय पंचायत स्तर के किसानों से बात करने के उपरान्त एक बात समान रूप से उभर कर आयी कि प्रदेश के किसी भी जनपद में किसानों को सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद नहीं की जा सकी है। परिणामस्वरूप किसानों को अपनी खून पसीने से तैयार उपज को औने-पौने दामों पर एमएसपी से बहुत कम दामों पर बिचैलियों के हाथों बेचने के लिए विवश होना पड़ा।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र शुरू हुए एक माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक गन्ने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (वर्ष 2020-21) घोषित नहीं किया गया जिसके चलते किसानों को भारी लागत लगाने के बाद अपनी फसल नुकसान में बेचना पड़ रहा है। 450 रुपये प्रति कुन्तल का वादा करके जनता के विशाल समर्थन से सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी सरकार कार्यकाल के चार वर्ष पूरा करने जा रही है और अभी तक किसानों को मात्र अपनी लागत का आधा मूल्य ही मिल पा रहा है। सरकार तुरन्त 450 रूपये प्रति कुन्तल गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित करे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानों की लागत दो गुने से अधिक बढ़ चुकी है, जहां लगभग 80 रुपये डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, बिजली का दाम पहले के मुकाबले दोगुने से अधिक बढ़ चुका है जिसमें तीन, साढ़े तीन हार्स पावर, 7 एवं 10 हार्स पावर के पम्पिंग सेट चलाने वालों के बिल का रेट एक समान कर दिये गये हैं जिससे 80 प्रतिशत किसानों पर बहुत बड़ा आर्थिक बोझ पड़ा है। इसी प्रकार उर्वरक, कीटनाशक आदि के दाम दूने से अधिक हो गये हैं। ऐसे में लागत दूनी और आधे दामों पर उपज का मूल्य मिलना किसानों के साथ घोर अत्याचार है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अपने हर मंच पर सत्ता आने पर 14 दिनों के अन्दर गन्ना मूल्य बकाये के भुगतान और भुगतान न हो पाने की स्थिति में बकाये पर ब्याज सहित भुगतान का वादा किसानों से किया था परन्तु स्थिति ढाक के तीन पात जैसी बनी हुई है। अभी तक पिछला गन्ना मूल्य बकाया लगभग 8447 करोड़ रुपये बकाया है। जिसमें कई चीनी मिले ऐसी हैं जहां किसानों का 80 प्रतिशत तक गन्ना मूल्य अभी तक बकाया है। जिसमें गोण्डा, बस्ती, पीलीभीत की बजाज चीनी मिल बकाये का भुगतान न कर पाने में नम्बर एक पर है। पश्चिमी उ0प्र0 के किसानों की हालत इससे भी अधिक दयनीय है। ऐसे में सरकार जुमलेबाजी बन्द कर हमारे किसानों का कोरोना महामारी के इस दुरूह समय में अविलम्ब बकाये पर ब्याज सहित भुगतान सुनिश्चित कराये।
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने का वादा किया था। आज रवी की फसल की बुआई अन्तिम चरण में है। किसान को बुआई के पहले अपने खेत तैयार करने के लिए सिंचाई की जरूरत होती है लेकिन प्रदेश की अधिकतर नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच सका है जिसके चलते बुन्देलखण्ड, रूहेलखण्ड और मध्य उत्तर प्रदेश के किसानों को बुआई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और रवी की फसल की बुआई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार इवेन्ट मैनेजमेन्ट बन्द कर हमारे अन्नदाता किसानों की समस्याओं पर ध्यान दे और उनका निराकरण कराने की दिशा में ठोस कदम उठाये
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो