
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 96 मामले सामने आये हैं। इस दौरान 112 संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय केस 1576 हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। देश में कोरोना का रिकवरी 97.22 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसदी है।
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 42 जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं। इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं है। वहीं, दो जिले ऐसे हैं जहां 20 से कम सक्रिय मरीज हैं, जबकि 31 जिलों में सिंगल डिजिट यानी 10 से भी कम सक्रिय केस हैं।
कोरोना अपडेट
नए केस- 96
डिस्चार्ज मरीज- 112
कुल सक्रिय मरीज- 1576
कोरोना मुक्त जिले- 42
Published on:
12 Jul 2021 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
