27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिंता: बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, मिले 19 नए संक्रमित

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लाखों सैंपल की जांच की जा रही है। शनिवार को 1,71,826 सैंपल की जांच की गई। जिनमें से 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजटिव आई है। संक्रमित पाए गए मरीजों में लखनऊ के पांच, गौतमबुध नगर के चार, गाजियाबाद के तीन, मथुरा के दो, सहारनपुर, कानपुर, गोंडा, कौशांबी और बुलंदशहर के एक-एक मरीज शामिल हैं। गौतमबुध नगर में एक मरीज की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत भी हुई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Dec 12, 2021

,

,

लखनऊ. कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट अमिक्रॉन को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में अलर्ट है इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 नए मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश में संक्रमण की दर 0.0011 पहुंच गई है।

प्रतिदिन हो रही लाखों सैंपल की जांच

उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन लाखों सैंपल की जांच की जा रही है। शनिवार को 1,71,826 सैंपल की जांच की गई। जिनमें से 19 लोगों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजटिव आई है। संक्रमित पाए गए मरीजों में लखनऊ के पांच, गौतमबुध नगर के चार, गाजियाबाद के तीन, मथुरा के दो, सहारनपुर, कानपुर, गोंडा, कौशांबी और बुलंदशहर के एक-एक मरीज शामिल हैं। गौतमबुध नगर में एक मरीज की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत भी हुई है।

संक्रमण की रोकथाम के लिए तेज किया गया टीकाकरण

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेज कर दिया गया है। शनिवार को उत्तर प्रदेश में 12,23,000 से अधिक टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 17,67,71,000 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिनमें से 86,00,000 से अधिक लोगों को टीकाकरण की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट

कोरोना संक्रमण का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बना हुआ है। राहत की बात यह है कि अब तक उत्तर प्रदेश में नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का एक भी मामला सामने नहीं आया है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉम से निपटने के लिए प्रदेश सरकार सक्रिय नजर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया गया है।

विभाग अलर्ट पर

कोरोना नए वेरिएंट को लेकर यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट पर हैं। विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश के अस्पतालों में आईसीयू में वेंटीलेटर समेत अन्य उपकरणों को क्रियाशील रखने का आदेश दिये गया हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यूरोप सहित 10 देशों से आने वाले यात्रियों का आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दिया है।

ये हैं तैयारियां

विदेश से आने वाले यात्री टेस्ट में निगेटिव होने पर भी 10 दिन होम आइसोलेशन रखा जाएगा। यात्रा के पॉजिटिव मिलने पर जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट कराया जाएगा। विदेश व देश के कुछ क्षेत्रों में नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है इसको लेकर प्रदेश में सावधानिया बरती जा रही हैं। विभाग ने सतर्कता बरतते हुए 56 हजार से अधिक आईसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार कर लिए हैं। हर जनपद की चार सीएचसी पर बच्चों के इलाज की व्यवस्था तीसरी लहर को लेकर की गई थी. इन पर 10-10 बेड व्यवस्था की गई है। लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।

जारी किए गए ये निर्देश

आवश्यकता पड़ने पर कंटेनमेंट जोन तैयार किए जाए

निगरानी बढ़ाई जाए

हॉटस्पॉट एरिया की निगरानी बढ़ाई जाए

वैक्सीनेशन तेजी से किया जाए

हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को हरहाल में मजबूत किया जाए