31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Corona Update: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, प्रदेश भर में 462 नए मरीज मिले, 4 की मौत

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं प्रदेश भर में 462 नए केस सामने आए हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Apr 30, 2023

covid_19.jpg

प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है।

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में वखनऊ में 59 और प्रदेश भर में 462 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा और सुल्तानपुर से एक-एक मौत शामिल है। वहीं 716 मरीज ठीक हुए हैं। जिसमें प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2981 हो गई है।

नए मरीजों में लखनऊ में 59, गौतमबुद्धनगर में 80, गाजियाबाद में 50, गोरखपुर में 21, महराजगंज में 13, चंदौली में 12, वाराणसी, देवरिया व फतेहपुर में 10-10 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: योगी के गढ़ गोरखपुर में बरसे अखिलेश यादव, बोले- 6 साल के कार्यकाल में नाली नहीं बन पाई

विभाग ने जिलों के सीएमओं से मांगी है रिपोर्ट
कोरोना से मरने वाले मरीजों के बारें में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मरीज विभिन्न बीमारियों की चपेट में थे। सरकार ने संबंधित जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार को 34 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला को हाइपोथायरायडिज्म के साथ लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां पर महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई।

18 अप्रैल को लखनऊ में पिछली कोविड से मौत
लखनऊ में पिछली कोविड से मौत 18 अप्रैल को हुई थी, जब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती एक 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। इससे पहले 15 अप्रैल को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती 68 वर्षीय कोविड पॉजिटिव पुरुष मरीज की मौत हो गई थी। लखनऊ में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 2,705 हो गई है।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: बीजेपी ने खेला ओबीसी कार्ड, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया पिछड़ा वर्ग सम्मेलन, मंच से गिनाई गई उपलब्धियां

Story Loader