
प्रदेश में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है।
UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में वखनऊ में 59 और प्रदेश भर में 462 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 4 मरीजों की मौत हो गई है। जिनमें लखनऊ, मेरठ, आगरा और सुल्तानपुर से एक-एक मौत शामिल है। वहीं 716 मरीज ठीक हुए हैं। जिसमें प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2981 हो गई है।
नए मरीजों में लखनऊ में 59, गौतमबुद्धनगर में 80, गाजियाबाद में 50, गोरखपुर में 21, महराजगंज में 13, चंदौली में 12, वाराणसी, देवरिया व फतेहपुर में 10-10 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में 10 से कम मरीज मिले हैं।
विभाग ने जिलों के सीएमओं से मांगी है रिपोर्ट
कोरोना से मरने वाले मरीजों के बारें में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मरीज विभिन्न बीमारियों की चपेट में थे। सरकार ने संबंधित जिलों के सीएमओ से रिपोर्ट मांगी गई है। शनिवार को 34 वर्षीय कोविड पॉजिटिव महिला को हाइपोथायरायडिज्म के साथ लखनऊ के राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। जहां पर महिला का इलाज के दौरान मौत हो गई।
18 अप्रैल को लखनऊ में पिछली कोविड से मौत
लखनऊ में पिछली कोविड से मौत 18 अप्रैल को हुई थी, जब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती एक 46 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। इससे पहले 15 अप्रैल को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती 68 वर्षीय कोविड पॉजिटिव पुरुष मरीज की मौत हो गई थी। लखनऊ में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 2,705 हो गई है।
Updated on:
30 Apr 2023 04:25 pm
Published on:
30 Apr 2023 04:03 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
