22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 74128 पहुंचा, अब तक 1497 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में अब एक्टिव केस 27,934 हो गए हैं, जबकि कुल 20 लाख 33 हजार 89 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 29, 2020

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 74128 पहुंचा, अब तक 1497 की मौत

UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 74128 पहुंचा, अब तक 1497 की मौत

लखनऊ. UP coronavirus Cases LIVE Update : जांच में तेजी आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Corona Virus) की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बीते चौबीस घंटों के दौरान राज्य में कुल 3,490 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 74,128 पहुंच गई। जबकि 44,520 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है। वहीं मंगलवार को कुल 41 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने (Coronavirus Death) वालों का आंकड़ा 1,497 पर पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव केस 27,934 हो गए हैं, जबकि कुल 20 लाख 33 हजार 89 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

पिछले चौबीस घंटों के दौरान यूपी में 91,830 सैंपल्स की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive Report) आई। यानी जांचे गए नमूनों में से केवल चार फीसद में ही कोरोना संक्रमण पाया गया। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना रोगियों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज (Corona Patients) मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।

41 लोगों की मौत

वहीं मंगलवार को जिन 41 लोगों की मौत हुई उनमें बरेली और वाराणसी में छह-छह, कानपुर में पांच, लखनऊ में तीन, बस्ती, हरदोई, मुरादाबाद और प्रयागराज में दो-दो व झांसी, गोरखपुर, संभल, सहारनपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, संतकबीरनगर, उन्नाव, मैनपुरी, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, बलरामपुर और अंबेडकरनगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।


कोरोना मीटर यूपी, 29 जुलाई

कुल केस- 74,128
नए मरीज- 3,490
ठीक हुए- 44,520
एक्टिव केस- 27,934
अब तक मौत- 1,497
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0