
UP Coronavirus Cases LIVE Update : संक्रमितों का आंकड़ा 77698 पहुंचा, अब तक 1530 की मौत
लखनऊ. UP coronavirus Cases LIVE Update : उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 3,570 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 77,698 पहुंच गई, जबकि 45,807 रोगी ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। ठीक होने वाले मरीजों का औसत 60 फीसदी है। वहीं प्रदेश में अब एक्टिव केस 29,997 हो गए हैं, वहीं बुधवार को कुल 33 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1,530 पर पहुंच गया है।
यूपी में पिछले चौबीस घंटों के दौरान 87,754 नमूनों की जांच की गई तो 3,570 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह अब तक एक दिन में मिले कोरोना मरीजों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 3,578 कोरोना मरीज मिले थे और 1,06,962 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। इसी तरह मंगलवार को 91,830 नमूनों की जांच की गई तो 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 21 लाख 20 हजार 843 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।
कोरोना मीटर यूपी, 30 जुलाई
कुल केस- 77,698
नए मरीज- 3,570
ठीक हुए- 45,807
एक्टिव केस- 29,997
अब तक मौत- 1,530
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0
Published on:
30 Jul 2020 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
