scriptकोरोनाः 2,66,283 हुए कोरोना संक्रमित, 3920 की गई जान, इस मामले में यूपी नंबर वन | UP Coronavirus update 266283 cases in a day | Patrika News

कोरोनाः 2,66,283 हुए कोरोना संक्रमित, 3920 की गई जान, इस मामले में यूपी नंबर वन

locationलखनऊPublished: Sep 06, 2020 05:46:24 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) की रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। रविवार के एक बार फिर सर्वाधिक 6777 नए कोरोना (Covid 19) मरीज मिले।

Corona Update

Corona Update : आज फिर सामने आए 22 नए पॉजिटिव, 80 लोगों ने गवाई जान

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) की रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। रविवार के एक बार फिर सर्वाधिक 6777 नए कोरोना (Covid 19) मरीज मिले। इससे पहले शनिवार को ही 6,692 लोगों में कोरोना की पुष्टी हुई थी। रविवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 1,55,946 सैंपल्स की जांच भी की गई है। अब तक प्रदेश में 266283 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य 61,625 एक्टिव मामले हैं। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं उनकी संख्या 2,00,738 हो गई है। कल प्रदेश में 1,55,946 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 65,00,969 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में 32,094 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अब तक 1,23,802 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प लिया है, जिसमें से 91,708 का होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त हो चुकी है। अब तक 3920 की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- UP Weather: यहां मूसलाधार बारिश में डूबे वाहन, शहर में दिखे बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

सैंपलिंग के मामले में यूपी सबसे आगे-

अमित मोहन ने बताया कि हम अपनी टेस्टिंग क्षमता को लगातार बढ़ा रहे हैं और इस क्षेत्र में शनिवार को हमने 1,55,946 सैंपल की जांच के साथ एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। पिछले कुछ दिन से हम 1.50 लाख टेस्टिंग करने की बात कर रहे थे, जिसे हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 65 हजार 969 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है। यह देश में किसी भी राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक टेस्टिंग है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 18,380 हो गई है। जिनमें लगभग 15 लाख 46 हजार मकान चिन्हित हैं। लगभग 89 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में पॉजिटिव मामलों की संख्या 45,275 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो