28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: लखनऊ के चिनहट में युवक पर जानलेवा हमला और लूटपाट, हमलावर फरार

Lucknow Crime:  लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के मल्हौर में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने पहले उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी, फिर फायरिंग की और लूटपाट की। इस हमले में कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 30, 2025

फोटो सोर्स: Patrika

फोटो सोर्स: Patrika

Lucknow Crime Alert: राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें हमलावरों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मारकर पलटवा दिया, फायरिंग की और लूटपाट की। इस हमले में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े : लखनऊ में उभर रही गुड्डू मुस्लिम की 'बमबाज पौध', देशी बम से दहशत फैला रहे युवा, पुलिस मौन

घटना का विवरण

पीड़ित युवक अपनी कार से मल्हौर क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी एक आई-20 कार (यूपी 42 एएन 6969) में सवार हमलावरों ने उसकी कार को पीछे से टक्कर मारी, जिससे कार पलट गई। इसके बाद हमलावरों ने फायरिंग की और युवक को लहूलुहान कर दिया। हमलावरों ने कार में मौजूद लोगों से लूटपाट भी की।

यह भी पढ़े : हजरतगंज आयकर दफ्तर में IRS अफसरों के बीच हिंसक विवाद, उपायुक्त पर गिलास फेंकने का आरोप

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही चिनहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आई-20 कार के नंबर के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़े : दफ्तर बन गया अखाड़ा: जब दो IRS अफसरों में भिड़ंत ने मचाया हड़कंप, RTI विवाद बना कारण

स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना के बाद मल्हौर क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

Story Loader