
Crime news: एक और जहां साइबर अपराध उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर अपराधी हर रोज नए नए तरीके अपनाकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं। लखनऊ में चैन स्नेचिंग की घटनाएं आम है लेकिन अब अपराधियों ने चेन स्नैचिंग करने का नया तरीका निकाला है। अपराधी घर पर दस्तक देकर महिलाओं के साथ चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Crime news: ताजा मामला राजधानी लखनऊ का है जहां पर बालागंज कोतवाली क्षेत्र में ऐशबाग के तिलक नगर में लुटेरों ने एक घर के गेट पर दस्तक दी जैसे ही घर की महिला गेट पर पहुंची तो बदमाशों ने जाली से हाथ अंदर डालकर उसकी चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए। सामान्यता अपराधी सड़क पर या बाजार में घूम रही महिलाओं को शिकार बनाते थे। इस तरह का पहला मामला देखने को मिला है जब घर में घुसकर अपराधियों ने चैन लूट की घटना को अंजाम दिया है।
ये है पूरा मामला
बाजार खाला के ऐशबाग के तिलक नगर निवासी चंद्रशेखर जैन निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। शुक्रवार शाम स्कूटी से दो युवक उनके घर पहुंचे। एक युवक ने गेट खटखटाया चंद्रशेखर की पत्नी रंजना कमरे से निकली गेट के पास पहुंची ही थी कि युवक ने पहले तो पता पूछा फिर जाली से हाथ अंदर डालकर रंजना के गले से सोने की चेन लूट ली। वारदात से घबराई रंजना ने शोर मचाया। परिवार के अन्य लोगों व पडोसियों ने दोनों बदमाश का पीछा किया पर अपराधी स्कूटी से भाग गए। ऐशबाग चौकी प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि वारदात का सीसीटीवी फुटेज मिला है रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Updated on:
07 Mar 2022 09:53 am
Published on:
07 Mar 2022 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
