14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ

27 से शुरू हो गये डीएलएड (बीटीसी) 2019 के आवेदन, वीडियो में देखें कैसे भरें UP DELED का फार्म

- UP DELED BTC 2019 में एडमीशन लेेने के लिए आवेदन पत्र भरने शुरू- जानें डीएलएड यानी बीटीसी के बारे में पूरी डिटेल

Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jun 26, 2019

लखनऊ. उप्र के कालेजों में डीएलएड यानी बीटीसी 2019 (UP DELED BTC) में एडमीशन लेेने के लिए आवेदन पत्र भरने शुरू हो गए हैं। 27 जून से 11 जुलाई तक आवेदन पत्र भरे जा सकते हैं। किसी भी विषय में ग्रेजुएट करने वाले युवा डीएलएड कोर्स में एडमीशन ले सकते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूर होने चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों यानी ओबीसी, एससी-एसटी और ईडब्ल्यूएस के यदि स्नातक में 45 प्रतिशत नंबर हैं तो भी वे आवेदन भर सकते हैं। उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए। नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। यानी 40 साल की उम्र वाले भी आवेदन कर सकते हैं। डीएलएड यानी बीटीसी के एक साल के कोर्स की फीस सरकारी कालेजों यानी जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थानों की फीस 10200 प्रति सत्र होगी। जबकि निजी कालेज अधिकतम 41000 रुपए प्रतिवर्ष से ज्यादा फीस नहीं वसूल सकते हैं। पहली काउंसलिंग 17 से 30 जुलाई तक होगी। दूसरी काउंसलिंग 16 से 26 अगस्त तक चलेगी। प्रशिक्षण 6 अगस्त से शुरू हो जाएगा।

 


डीएलएड (बीटीसी) 2019 कार्यक्रम
पंजीकरण शुरु-27 जून से दोपहर बाद
पंजीकरण शुरू होगा- 11 जुलाई शाम छह बजे तक
आवेदन शुल्क जमा होगा-12 जुलाई तक
आवेदन का प्रिंट मिलेगा-13 जुलाई तक
1 काउंसलिंग-17 से 30 जुलाई
प्रवेश होंगे-05 अगस्त तक
2 काउंसलिंग-16 से 26 अगस्त
प्रवेश होंगे-30 अगस्त तक
आवेदन शुल्क– सामान्य 500,आरक्षित वर्ग 300, विकलांग 100 रुपए
आयु-न्यूनतम 18 साल, अधिकतम 35 साल, आरक्षित-5 साल छूट
शैक्षिक योग्यता- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट,आरक्षितों को 5 प्रतिशत की छूट
फीस- सरकारी 10200 रुपए, प्राइवेट-41000 रुपए वार्षिक