
यूपी नए कार्यवाहक DGP विजय कुमार।
DGP आरके विश्वकर्मा आज होंगे रिटायर
कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। मई 2022 में DGP मुकुल गोयल को हटाया गया। इसके बाद यूपी को दो कार्यवाहक DGP मिले। DGP आवास तिलक मार्ग अभी भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन रहने के लिए स्थायी DGP न मिलने से खाली पड़ा है।
विजय कुमार 1988 बैच के IPS हैं
विजय कुमार 1988 बैच के यूपी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। उनकी गिनती पुलिस महकमे में एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है। अपने अबतक के सेवाकाल में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण केस हैंडल किए हैं। उनके पास विभिन्न जिलों के पुलिस कप्तान के साथ-साथ केंद्र में काम करने का भी अनुभव है। अहम विभागों की जिम्मेदारी मिलना ये दर्शाता है कि योगी सरकार आईपीएस विजय कुमार पर कितना भरोसा करती है।
सीनियर अधिकारियों का एक तबका भी उन्हें DGP की कुर्सी पर देखना चाहता था
दलित वर्ग से आने वाले आईपीएस विजय कुमार अपनी जाति के कारण लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के जातिगत समीकरण के लिए भी मुफीद हैं। सीनियर अधिकारियों का एक बड़ा तबका भी उन्हें DGP की कुर्सी पर बैठते हुए देखना चाहता था।
11 मई 2022 को पूर्णकालिक DGP मुकुल गोयल को पद से हटाने के बाद योगी सरकार ने IPS डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। 31 मार्च 2023 को चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद अधिकारी आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया। विश्वकर्मा भी आज रिटायर हो रहे हैं।
Published on:
31 May 2023 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
