18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP DGP: यूपी के नए DGP विजय कुमार की लोग सर्च कर रहे जाति, जानें क्या है उनकी जाति

UP DGP: यूपी के नए DGP विजय कुमार बनाए गए हैं। विजय कुमार 1988 बैच के IPS अफसर हैं। वे 2024 में रिटायर होंगे। यूपी को तीसरी बार कार्यवाहक DGP मिला है। शासन ने IPS विजय कुमार को कार्यवाहक DGP बनाया है। विजय कुमार वर्तमान में DG विजिलेंस, डीजी सीबीसीआईडी के पद पर हैं। इस पद के साथ ही वह DGP का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। चर्चा है कि इसके बाद स्थायी DGP के नाम पर विचार होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

May 31, 2023

vijay_kumar_1.jpg

यूपी नए कार्यवाहक DGP विजय कुमार।

DGP आरके विश्वकर्मा आज होंगे‌ रिटायर
कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। मई 2022 में DGP मुकुल गोयल को हटाया गया। इसके बाद यूपी को दो कार्यवाहक DGP मिले। DGP आवास तिलक मार्ग अभी भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन रहने के लिए स्थायी DGP न मिलने से खाली पड़ा है।

विजय कुमार 1988 बैच के IPS हैं
विजय कुमार 1988 बैच के यूपी कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। उनकी गिनती पुलिस महकमे में एक तेज तर्रार और ईमानदार अधिकारी के रूप में रही है। अपने अबतक के सेवाकाल में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण केस हैंडल किए हैं। उनके पास विभिन्न जिलों के पुलिस कप्तान के साथ-साथ केंद्र में काम करने का भी अनुभव है। अहम विभागों की जिम्मेदारी मिलना ये दर्शाता है कि योगी सरकार आईपीएस विजय कुमार पर कितना भरोसा करती है।

सीनियर अधिका‌रियों का एक तबका भी उन्हें DGP की कुर्सी पर देखना चाहता था
दलित वर्ग से आने वाले आईपीएस विजय कुमार अपनी जाति के कारण लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ बीजेपी के जातिगत समीकरण के लिए भी मुफीद हैं। सीनियर अधिकारियों का एक बड़ा तबका भी उन्हें DGP की कुर्सी पर बैठते हुए देखना चाहता था।


11 मई 2022 को पूर्णकालिक DGP मुकुल गोयल को पद से हटाने के बाद योगी सरकार ने IPS डीएस चौहान को कार्यवाहक डीजीपी बनाया था। 31 मार्च 2023 को चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद अधिकारी आरके विश्वकर्मा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया। विश्वकर्मा भी आज रिटायर हो रहे हैं।