15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DLED के लिए 2 Aug से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, यह है पूरी प्रक्रिया

UP DLED 2017 ( डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) के लिए आवेदन शुरू, जानें कब तक और कैसे भरें Online Admission Form

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 31, 2017

UP Dled D.El.Ed apply online

UP Dled D.El.Ed apply online

Lucknow News. अब Primary Teacher बनने के लिए DLED ( Diploma In Elementary Education) पास करना जरूरी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद ने डीएलएड प्रशिक्षण के लिए सरकारी और ऐसे निजी संस्थानों के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित भी किए गए हैं, जिन्हें एनसीटीई (National Council for Teachers Education) की मान्यता के अलावा प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक सत्र 2017-18 तक सम्बद्धता प्रदान की गई है।
डीएलएड के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) एवं निजी कॉलेजों में कुल 81,600 सीटों पर प्रवेश होना है। यह डिप्लोमा करने के लिए 1422 निजी कॉलेजों में 71,100 सीटें है, जबकि सरकारी कॉलेजों में सीटों की संख्या 10,500 है।
डीएलएड के लिए उम्र सीमा (UP DLED Age Limitation)
डीएलएड (UP DLED) प्रशिक्षण 2017 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 1 जुलाई 2017 को 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए हो और 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। डीएलएड के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य होंगे। जिन्होंने डीएलएड के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें फिर से करने की जरूरत नहीं है।
UP DLED के लिए अभ्यर्थियों का चयन 10वीं, 12वीं व स्नातक परीक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत के योग के आधार पर गुणांक का आंकलन करते हुए श्रेष्ठता सूची तैयार की जाएगी और वरीयताक्रम में वर्ग, श्रेणीवार चयन किया जाएगा। चयन के समय अगर एक ही वर्ग, श्रेणी के दो अभ्यर्थियों के गुणांक बराबर आते हैं तो अधिक आयु वर्ग वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी। गुणांक एवं आयु भी समान होने पर अंग्रेजी वर्गमाला के क्रम में अभ्यर्थी के नाम के अनुसार वरीयता दी जाएगी।
महत्वपूर्ण जानकारियां (UP DLED Important Information)
ऑनलाइन आवेदन पुन: प्रारंभ होने की तिथि- 2 अगस्त 2017
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 10 अगस्त 2017
आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारंभ तिथि- 3 अगस्त 2017 से 14 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तिथि- 16 अगस्त 2017
ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन की तिथि- 18 अगस्त 2017 से 21 अगस्त 2017
वेबसाइट से लें अधिक डिटेल (UP DLED Website for Registration)
शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन का मानक व अन्य शर्तों आदि की अधिक जानकारी के लिए http://upbasiceduboard.gov.in पर पूरी डिटेल पढ़ें।
यहां संपर्क करें
फोन- 0532- 2466761, 0532-2466769
फैक्स- 0532- 2466761
वेबसाइट- http://examregulatoryauthorityup.in
ई-मेल- secretarypnp.up@gmail.com, siseup.ald@gmail.com

ये भी पढ़ें

image