ट्रिपल पी यानी, प्रशांत-पंडित और प्रियंका। कांग्रेस ने इस बार जहां प्रशांत किशोर को यूपी में कैंपेन की बागडोर दी हुई है, वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रमोट करने की तैयारी है। साथ ही कांग्रेस अपने पुराने वोट बैंक यानी पंडित वोटों को अपने पाले में भी लाने की जुगत में जुट गई है। तो आइए विस्तार से जानते हैं क्या कांग्रेस का ट्रिपल पी फॉर्मूला-