27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर ने 34 सीटों पर उतारें उम्मीदवार, अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इससे पहले शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव पर हमला बोला था। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अखिलेश यादव दलितों को साथ में लेकर नहीं चलना चाहते हैं। मेरा यह मानना था कि विपक्ष को एकजुट किया जाए व भाजपा को जीतने न दिया जाए, इसलिए मैं समझौता करने को तैयार था। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि भीम आर्मी अपने दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में चुनाव होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 18, 2022

bhim.jpg

लखनऊ. सपा से कई मुद्दों पर बात न बनने के बाद आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद ने आज 34 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए चन्द्र शेखर ने कहा कि हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी अपनी मेंहनत के दम पर यहां तक आई है। अगर हमें जनता का सहयोग मिला तो हम दलितों व किसानों के लिए काम करेंगे। किसी बड़े दल के सहयोग की जरूरत नहीं है। हमारा संगठन बहुत बड़ा है और हम अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ेंगे। चन्द्र शेखर ने कहा कि मैने लंबी लड़ाई लड़ी है। शाहीनाब के मुद्दे पर हम एक हम मात्र थे जिन्होंने आवाज बुलंद की थी।

आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने इससे पहले शनिवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव पर हमला बोला था। चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि अखिलेश यादव दलितों को साथ में लेकर नहीं चलना चाहते हैं। मेरा यह मानना था कि विपक्ष को एकजुट किया जाए व भाजपा को जीतने न दिया जाए, इसलिए मैं समझौता करने को तैयार था। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा था कि भीम आर्मी अपने दम पर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में चुनाव होगा।

पिछले पांच साल में जिस तरह से पिछड़े व दलितों का शोषण किया गया है उसे रोकने के लिए यह जरूरी है कि भाजपा सरकार सत्ता में न आए। इसलिए मैं समाजवादी पार्टी के साथ समझौता करने के लिए तैयार था लेकिन समाजवादी पार्टी दलितों को साथ में लेकर चलना नहीं चाहती है। इसीलिए हमारे मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है। मुझे कई बार समाजवादी पार्टी कार्यालय बुलाया गया और मैं कई घंटे तक पार्टी कार्यालय पर अखिलेश का इंतजार करता रहा।

कई राज्यों में हमारा संगठन

किसी को लगता है कि भीम आर्मी अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ सकती तो बता दें कि मेरा संगठन सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं आसपास के प्रदेशों तक फैला हुआ है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता अपनी पार्टी को मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव में उतारेंगे। बस डर इस बात का है कि कहीं हमारे बिखराव के चलते भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सत्ता में न आजाए।

मायावती को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने बसपा प्रमुख मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्र शेखर आजाद बसपा के साथ जा सकते हैं। हालांकि, अभी तक बहुजन समाज पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर किसी तरह की रूचि नहीं दिखाई गई है।