22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Assembly Elections: चुनाव से पहले बसपा ने उठाया बड़ा कदम, पहली बार आधिकारिक प्रवक्ताओं को किया नियुक्ति

अभी तक प्रेस नोट के जरिए या फिर पार्टी मुखिया मायावती और सतीश चंद मिश्रा ही पार्टी की ओर से कोई जारी करते थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitish Pandey

Aug 16, 2021

satish_chandra_mishra-mayawati.jpg

Satish Mishra

लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी दलों ने तैयारी तेज कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बीजेपी (BJP) और दूसरे दलों पर पलटवार के लिए पार्टी प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। पार्टी ने जनता तक अपनी बात को पहुंचाने के लिए तीन प्रवक्ताओं (Spokesperson) को नियुक्त किया है। बहुत समाज पार्टी (BSP) ने पहली बार आधिकारिक रूप से प्रवक्ताओं (BSP Spokesperson) की नियुक्त की है।

यह भी पढ़ें : UP Assembly Elections: भाजपा हटाओ नारे के साथ मैदान में उतरी सपा की सहयोगी महान दल और जनवादी पार्टी

चुनाव से पहले तीन प्रवक्ता नियुक्त
मायावती (BSP President Mayawati) की बसपा पार्टी (BSP) में अभी तक कोई भी आधिकारिक प्रवक्ता नहीं था। अभी तक प्रेस नोट के जरिए या फिर पार्टी मुखिया मायावती (Mayawati) और सतीश चंद मिश्रा (BSP General Secretary SC Mishra) ही पार्टी की ओर से कोई जारी करते थे। सूबे में चुनाव से पहले पार्टी ने तीन नेताओं को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है।

सतीश चंद मिश्रा ने की नियुक्ति
सोमवार को बसपा (BSP) की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा (BSP General Secretary SC Mishra) ने एक पत्र जारी कर प्रवक्ताओं की नियुक्ति की। पार्टी ने डॉक्टर एमएच खान (Dr. MH Khan), धर्मवीर चौधरी (Dharamveer Chaudhry) और फैजान खान (Faizan Khan) को पार्टी का प्रवक्ता बनाया है।

ट्वीटर पर एक्टिव हैं Mayawati
बीएसपी मुखिया मायावती (BSP President Mayawati) बीते कुछ सालों से और राजनीतिक दलों की तरह ट्वीटर पर एक्टिव हो गई है। लगभग रोज मायावती एक दो मुद्दों पर अपना विचार प्रकट करती थी। इसके अलावा काफी समय तक बीएसपी (BSP) मेल के जरिए प्रेस नोट जारी करती रही है। पार्टी का प्रवक्ताओं के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी (BSP) अपनी बातों को जनता तक पहुंचाने के अलावा विपक्षियों को पलटवार भी करेगी।

यह भी पढ़ें : Jan Ashirwad Yatra: बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों को मैदान में उतारा