
Bsp candidates list बहुजन समाज पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को अपने जन्मदिन के दौरान 53 बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले मायावती ने 2 उम्मीदवारों का टिकट फाइनल किया था। बसपा की ओर से कुल 55 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है। इससे पहले बसपा ने सलमान सईद को चरथावल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने नोमान मसूद को गंगोह विधानसभा सीट से अपनी पार्टी से टिकट दिया है। अब एक साथ 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।
आज है मायावती का है जन्मदिन
बताते चलें शनिवार को बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का जन्मदिन है। इस बार बहुजन समाज पार्टी दलित मुस्लिम ब्राह्मण समीकरण पर चुनाव मैदान में है। ब्राह्मण समाज को पार्टी में जोड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी महासचिव सचिव सतीश चन्द्र मिश्रा को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं या अनुमान है कि बहुजन समाज पार्टी बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज के नेताओं को टिकट दे सकती है। दलित समाज को बसपा का परंपरागत वोट माना जाता है बताते चलें इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने दलित व ब्राह्मण समीकरण पर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाई थी।
माया ने कहा बसपा बनाएगी सरकार
Bsp candidates list जन्मदिन के मौके पर बसपा प्रमुख मायावती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने जा रही है। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी व अन्य विपक्षी दलों पर तीखा वार भी किया। मायावती ने कहा कि हम इस बार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और प्रबल संभावना है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन रही है। हम सभी समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने पर विश्वास करते हैं। दलित, शोषित व पिछड़ा वर्ग मेरा परिवार है और हम अपने परिवार के लोगों को राजनीति में मौका देंगे।
भीम आर्मी प्रमुख ने माया को दी शुभकामनाएं
आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद में मायावती के जन्मदिन के मौके पर मायावती को शुभकामनाएं दी हैं। बताते चलें चंद्रशेखर आजाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए अखिलेश यादव से मुलाकात की थी लेकिन विभिन्न मुद्दों पर बात ना बन पाने के चलते गठबंधन नहीं हो सका है। इसके बाद चंद्र शेखर आजाद ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अखिलेश यादव दलित समाज को अपने साथ लेकर चलना नहीं चाहते। इस दौरान शेखर आजाद ने मायावती को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी है।
Updated on:
15 Jan 2022 12:07 pm
Published on:
15 Jan 2022 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
