Video: पुलिसवाले से बिजलीकर्मी बोला;60 घंटे से ड्यूटी कर रहा हूं, मर जाउंगा साहब
यूपी में बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं। बचे हुए बिजली कर्मचारियों से सरकार पुलिस लगाकर जोर जबरदस्ती काम करवा रही है। ऐसे में एक कर्मचारी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में बिजली कर्मचारी पुलिस से कह रहा है, “60 घंटे से ड्यूटी करा रहे हैं, मैं मर जाऊंगा तो मेरे बीबी बच्चों को क्या आप संभालेंगे।”