29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कर्मचारियों के हड़ताल पर दूसरे दिन ही बैकफुट पर आई सरकार, सीएम योगी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

यूपी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। कई जगहों पर लोगों ने पॉवर सब स्टेशन के बाहर हंगामा भी किया है। इससे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Mar 18, 2023

CM Yogi calls emergency meeting

यूपी में बिजलीकर्मचारी हड़ताल पर बैठे हुए हैं। बिजलीकर्मियों के हड़ताल पर होने से अब उपभोक्ताओं के सब्र का बांध टूट गया है। कई जिलों में पॉवर सब स्टेशन के बाहर लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया है। बिजली की आपूर्ति ना होने की वजह से मार्च के महीने में लोगों को मई- जून जैसे गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में बिजली संकट, फैक्टरियों में उत्पादन ठप; पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर की भी बिजली गुल

बिजली की आपूर्ति ना होने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। इससे सरकार बैकफुट पर आ गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद ही इस मामले की कमान संभाल ली है। उन्होंने आज दोपहर इमरजेसी मीटिंग बुलाई।मुख्यमंत्री आवास पर बैठक में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और अफसर पहुंचे।

बिजली कर्मचारियों के हड़ताल बैठक में सीएम योगी ने एक शर्मा से जानकारी ली है। उन्होंने बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के बारे में सीएम को विस्तार से बताया। इसके अलावा सीएम ने अफसरों से इस बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें: बिजलीकर्मियों की हड़ताल से मचा हाहाकार, 650 कर्मचारी हुए बर्खास्त
सैकड़ों कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से नाराज ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के आदेश पर राज्य में बड़ा एक्शन हुआ है। बिजली विभाग ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सैकडों संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की कर दी है। बिजली विभाग के कई सरकारी कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसके साथ ही कर्मचारी उपस्थित नहीं करा पाने पर 7 एजेंसियों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं काम नहीं करने वालों पर तत्काल FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिन एजेंसियों पर FIR हुई है उन्हें प्रतिबंधित भी किया गया है। अब भविष्य में निगम में ये एजेंसिया काम नहीं कर सकेंगी।

हड़ताल खत्म करने के लिए दिया गया निर्देश

यूपी पावर कारपोरेशन ने कई संगठनों को पत्र लिखकर हड़ताल खत्म करके काम पर लौटने का निर्देश दिया है। कारपोरेशन द्वारा भेजे गए पत्र में कहा है कि प्रदेश में एस्मा लागू है। ऐसे में हड़ताल और आंदोलन निषिद्ध है। हाइकोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है।

यह भी पढ़ें: रामचरितमानस विवाद मुद्दे पर सीएम योगी ने चला मास्टर स्ट्रोक, अखिलेश यादव की बढ़ी बेचैनी |