बिजली कर्मचारियों को अल्टीमेटम, शाम 6 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो कर देंगे बर्खास्त
लखनऊPublished: Mar 18, 2023 03:38:39 pm
UP Electricity Strike: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। कई जनपदों में घंटों बिजली कटौती की जा रही है. ऐसे में सरकार के तमाम दावे फेल हो गए हैं।
यूपी में कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न हुए बिजली संकट पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया गया है। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के 22 नेताओं पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। इन लोगों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी। इनमें से 6 को निलंबित किया जा रहा है।