21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस क्रैश की चपेट में आया यूपी,  5 शहरों की 25 फ्लाइटें कैंसिल

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस क्रैश होने की वजह से यूपी की करीब 25 विमानों को रद्द कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Jul 20, 2024

Microsoft Server Down

Microsoft Server Down

Microsoft Server Down: माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विसेज में समस्या के बाद इसका असर उत्तर प्रदेश की फ्लाइट पर भी देखने को मिला। उत्तर प्रदेश के 5 बड़े शहरों की करीब 25 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। यूपी के 5 बड़े शहरों में लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और आगरा शामिल हैं।

वाराणसी में इंडिगो की 6 उड़ानें निरस्त

वाराणसी एयरपोर्ट से इंडिगो की 6 उड़ानें निरस्त हुई। वहीं अकासा विमान मुंबई से एक घंटे की देरी से तो स्पाइसजेट के कई विमानों ने 45 मिनट की देरी से उड़ान भरी।

लखनऊ एयरपोर्ट से 20 फ्लाइट्स लेट

लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली करीब 20 फ्लाइट्स लेट जबकि 12 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है। रद्द की गई 12 फ्लाइट्स में 6 डिपार्चर और 6 फ्लाइट अराइवल की हैं।

अयोध्या में भी फ्लाइट्स लेट

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर भी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने का असर पड़ा। अयोध्या से दिल्ली, अयोध्या से कोलकाता और अयोध्या से मुंबई की कई फ्लाइट लेट हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में 21- 24 जुलाई तक मूसलाधार बारिश के आसार, Yellow Alert जारी

आगरा में मुंबई की फ्लाइट 40 मिनट लेट हुई

आगरा में भी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर डाउन होने का असर रहा। आगरा में मुंबई फ्लाइट थी, जो करीब 40 मिनट लेट हुई, जिसमें करीब 135 यात्री थे। सर्वर डाउन होने के बाद एयरपोर्ट पर सभी मैन्युअल काम करना पड़ा।

प्रयागराज एयरपोर्ट पर मशीनों को मैनुअली मैनेज किया गया

प्रयागराज एयरपोर्ट पर भी सॉफ्टवेयर अपडेट का असर पड़ा, जिससे ऑटोमैटिक चेकिंग, स्कैनिंग में काफी दिक्कतें हुईं। प्रयागराज से लखनऊ और लखनऊ से प्रयागराज की फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। वहीं, मुंबई से प्रयागराज आने वाली अकासा एयर की फ्लाइट एक घंटे देरी से पहुंची।