22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: यूपी में 24 जुलाई तक बारिश के आसार, Yellow Alert जारी

UP Monsoon 2024: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ​एक्टिव हो गया है। ऐसे में 21 से 24 जुलाई के बीच प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Jul 20, 2024

UP Monsoon 2024

UP Monsoon 2024

UP Rains: उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत उमस और गर्मी से जूझ रहा है। ऐसे में जल्द ही मौसम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कल यानी 23 जुलाई से पूरे इलाके में बारिश के दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह दौर 24 जुलाई तक जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में दिन-रात का तापमान 34 और 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम 0.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। गुरुवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में 0.5 एवं 0.9 डिग्री सेल्सियस की कमी आई।

63 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं समेत 63 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा पर सीएम योगी के आदेश पर शुरू हुआ विवाद, कहीं हो रहा विरोध तो कहीं समर्थन

बंगाल में बना लो प्रेशर

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी के निकट निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 2 से 3 दिनों में, नम हवाएँ ओडिशा और छत्तीसगढ़ को पार करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों को प्रभावित करेंगी। इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। अब तक प्रदेश में 244 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 3 मिमी कम है।