
UP Monsoon 2024
UP Rains: उत्तर प्रदेश समेत पूरा उत्तर भारत उमस और गर्मी से जूझ रहा है। ऐसे में जल्द ही मौसम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। कल यानी 23 जुलाई से पूरे इलाके में बारिश के दस्तक देने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह दौर 24 जुलाई तक जारी रह सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, मेरठ में दिन-रात का तापमान 34 और 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक और न्यूनतम 0.3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। गुरुवार के सापेक्ष दिन-रात के तापमान में 0.5 एवं 0.9 डिग्री सेल्सियस की कमी आई।
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं समेत 63 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून फिर से सक्रिय हो रहा है। बंगाल की खाड़ी के निकट निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। अगले 2 से 3 दिनों में, नम हवाएँ ओडिशा और छत्तीसगढ़ को पार करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों को प्रभावित करेंगी। इन क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। अब तक प्रदेश में 244 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत से 3 मिमी कम है।
Updated on:
24 Oct 2024 03:28 pm
Published on:
20 Jul 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
