30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Global Investors Summit 2024: यूपी इन्वेटर्स समिट 2024 का लखनऊ में आयोजन, मथुरा में होगा 33 हजार करोड़ का निवेश

UP Global Investors Summit 2024: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा

2 min read
Google source verification
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024  (up global investors summit 2024 )

UP Global Investors Summit 2024

UP Global Investors Summit 2024: धार्मिक और पर्यटन नगरी मथुरा में रोजगार और विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खुलने जा रहे हैं। जिले में 33 हजार करोड़ से ज्यादा का औद्योगिक निवेश होगा। इनमें से लखनऊ में 19 फरवरी को होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए यूपीसीडा की पोर्टल पर 13 हजार 486 करोड़ रुपए का निवेश फाइनल हो चुका है। बाकी 19 हजार 860 करोड़ के औद्योगिक निवेश की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी। उम्मीद है कि बड़े पैमाने पर निवेश से 31560 लोगों को रोजगार मिलेगा।


लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जेबीसी) आयोजित होगी। इस सेरेमनी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।

यह भी पढ़ें: कन्या सुमंगला योजना की योगी सरकार ने बढ़ाई राशि, महिलाओं के लिए खोला खजाना


इस समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपए की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इस क्रम में मथुरा से इस समिट के लिए 13 हजार 486 करोड़ के निवेश यूपीसीडा के पोर्टल पर फाइनल हो चुकी है। इसके साथ ही यूपीसीडा की ओर से निवेशकों से समन्वय किया जा रहा है। लखनऊ जीबीसी में मथुरा के लिए 190 औद्योगिक की इकाइयों की स्थापना तय हो जाएगी। इनसे 31 हजार 569 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। अलग अलग विभागों के साथ 33 हजार 377 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं। इनमें 371 औद्योगिक इकाइयां स्थापित किए जाने पर सहमति बनी है। इन सभी गाड़ियों की लगने से 65 हजार 780 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में लोकसभा चुनाव 2024 के टिकट को लेकर नेता फिट कर रहे अपने अपने जुगाड़


उद्योग डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र कुमार ने बताया फरवरी 2023 में हुए इन्वेस्टर समिट में मथुरा जिले के लिए करीब 24000 करोड़ के एमओयू साइन हुए थे।

यह भी पढ़ें: Mathura News: 587 करोड़ के विकास बजट को मथुरा नगर निगम की मंजूरी, जलापूर्ति सुधरेगी, दुरुस्त होंगी सड़कें


जीबीसी के माध्यम से ब्रज में उद्योगों की स्थापना की गई शुरुआत होगी। लगभग हर प्रमुख कार्य क्षेत्र से संबंधित उद्योग लगेंगे। इनमें कृषि पशुपालन सहकारिता डेयरी विकास ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, आबकारी, चिकित्सा शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, मछली पालन, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल के औद्योगिक विकास से जुड़ी इकाई स्थापित होगी।

Story Loader