पांच लाख रूपये का मौलाना अबुल कलाम आजाद पुरस्कार(राष्ट्रीय स्तर पर एक पुरस्कार) के लिए निदा फाजली (मरणोपरान्त), मुम्बई, को चुन गया है, जबकि एक-एक लाख रूपये के पांच लाइफ टाइम एचीवमेन्ट पुरस्कार के लिए अजमल सुलतानपुरी ;शायरी), मसरूर जहां, लखनऊ ( फिकशन), सै0 फजले इमाम रिजवी, लखनऊ(शोध एवं समालोचना), माहनामा नूर, रामपुर(बच्चों का साहित्य), नुसरत जहीर -मन्जूर उस्मानी ;हास्य व्यंग्य) को चुन गया है