
UP Government Big Relief in Electricity Bill Surcharge
लखनऊ. UP Government Big Relief in Electricity Bill Surcharge कोरोना काल (Covid) में बिजली बिल का भुगतान न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को योगी सरकार (UP Government) ने राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने उच्चस्तरीय बैठक में किसानों, व्यापारियों व छोटे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सरचार्ज से शत प्रतिशत छूट देने के लिए दो दिन में ओटीएस का प्रारूप तैयार करके पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि बकाए पर उपभोक्ताओं को किसी तरह प्रताड़ित न किया जाए। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को दो दिन के भीतर व्यावहारिक ओटीएस का प्रारूप तैयार कर सरकार के सामने पेश करने को कहा है। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में ऐसे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी जो कोविड काल के दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं कर सके थे।
गौरतलब है कि बीते सप्ताह मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ संवाद में बिजली बकाये पर राहत देने के लिए ओटीएस लागू करने का ऐलान किया था। पावर कारपोरेशन किसानों के लिए ही ओटीएस की तैयारी कर रहा था। इस बीच राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने सरकार से कोरोना से प्रभावित छोटे घरेलू उपभोक्ताओं व व्यापारियों को भी ओटीएस के दायरे में लाने की मांग रखी थी। मुख्यमंत्री ने किसानों के साथ-साथ व्यापारियों व छोटे उपभोक्ताओं को ओटीएस का लाभ देने का निर्देश दिया है।
Published on:
03 Sept 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
