25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अदालत का समय बर्बाद करने के लिए यूपी सरकार पर लगा 15 हजार का जुर्माना

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर उनका समय बर्बाद करने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, कोर्ट की ओर से कहा गया है कि 500 दिनों के विलंब के बाद यूपी सरकार द्वारा शीर्ष अदालत में एक अपील दायर की गई।

2 min read
Google source verification
अदालत का समय बर्बाद करने के लिए यूपी सरकार पर लगा 15 हजार का जुर्माना

अदालत का समय बर्बाद करने के लिए यूपी सरकार पर लगा 15 हजार का जुर्माना

लखनऊ. सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर उनका समय बर्बाद करने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, कोर्ट की ओर से कहा गया है कि 500 दिनों के विलंब के बाद यूपी सरकार द्वारा शीर्ष अदालत में एक अपील दायर की गई। अपील दायर करने में विलंब पर गौर करते हुए न्यायमूर्ति एस के कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि फाइल किस तरह से आगे बढ़ती है उसकी तारीख तय करने में भी 'शिष्टाचार' नहीं दिखाया गया।

पीठ में न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ह्रषिकेश राय भी शामिल थे। एक दिसंबर को जारी एक आदेश में कहा गया, 'विशेष अनुमति याचिका में 576 दिनों का विलंब हुआ है (वरिष्ठ वकील के मुताबिक 535 दिन)। फाइल किस तरह से आगे बढ़ती है उसकी तारीख तय करने में भी शिष्टाचार नहीं दिखाया गया, संभवत: इसलिए हम निर्देश दे रहे हैं कि विलंब के लिए जिम्मेदारी तय की जाए और ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जाए।' पीठ ने कहा, 'हम विलंब के आधार पर विशेष अनुमति याचिका खारिज करते हैं लेकिन अदालत का समय बर्बाद करने के लिए याचिकाकर्ता को 15 हजार रुपये उच्चतम न्यायालय एडवोकेट्स ऑन रिकॉर्ड कल्याण कोष में जमा कराने के लिए कहते हैं।'

जिम्मेदार अधिकारी से वसूला जाएगा जुर्माना

आदेश में यह भी कहा गया कि शीर्ष अदालत में अपील दायर करने में विलंब के जिम्मेदार अधिकारी से जुर्माना वसूला जाए। दरअसल, उच्चतम न्यायालय अक्तूबर 2018 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के खंडपीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था। उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने जनवरी 2018 में एकल पीठ के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की अपील को खारिज कर दिया था। एकल पीठ ने एक व्यक्ति की सेवा नियमित करने की संबंधित जिम्मेदारी विभाग को आदेश के तौर पर पूरी करने को दी थी।

ये भी पढ़ें: कर्नल ने घर पर दी डिनर पार्टी, दोस्त के बेहोश होने पर उसकी रशियन पत्नी से किया रेप