
CM Yogi Adityanath and Farmers
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को बड़ी राहत दी है। बोरिंग की सुविधआ देने के उद्देश्य से योगी सरकार ने 'फ्री बोरिंग योजना' शुरू की है। इसके तहत सामान्य व अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लघु एवं सीमांत कृषकों को सिंचाई के लिए बोरिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि, इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जिनके पास न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर हो। ये योजना खेत की गुणवत्ता मं भी कारगर साबित होगी। किसानों को पंपसेट की व्यवस्था खुद करमनी होगी।
कैसे करें योजना के लिए आवेदन
- इस योजना का लाभ यूपी का स्थायी नागरिक ही ले सकता है।
- यूपी राज्य के लघु एवं सीमान्त वर्ग के सभी किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- सामान्य जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन हेतु पात्र होंगे।
- सामान्य वर्ग के वो किसान जिनके पास 0.2 हेक्टेयर या इससे अधिक कृषि योग्य भूमि है, वो भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए कोई जोत सीमा निर्धारित नहीं है।
फ्री बोरिंग योजना के लाभ
- योजना के तहत लघु किसानों को 5,000 रुपये अनुदान दिया जाएगा।
- योजना का लाभ लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा।
- इसके साथ ही सीमांत किसानों को 7,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
- एससी-एसटी वर्ग के किसानों को करीब 10,000 रुपये अनुदान दिया जाएगा।
फ्री बोरिंग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदक का आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
भूमि संबंधित दस्तावेज
आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
Published on:
29 Apr 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
