
Electricity
28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू हुआ छठ का महापर्व उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्क्त न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने छठ पूजा के अवसर पर 30 व 31 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों और क्षेत्रों में कटौती मुक्त निर्बाध बिजली दिए जाने का आदेश जारी किया है। वहीं इस आदेश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने कटौती मुक्त बिजली दिए जाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने दी है।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
चेयरमैन एम. देवराज ने बताया कि सभी बिजली वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य अभियंताओं को कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा के मुताबिक, बिजली आपूर्ति के लिए उच्चाधिकारी अपने क्षेत्र में पूरी सावधानी बरतें। साथ ही अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि स्थानीय स्तर पर आने वाले अवरोधों को कम समय में ठीक करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। जिससे कहीं पर किसी तरह की कोई बाधा न आने पाए।
अस्थाई कनेक्शन देने के आदेश
बता दें कि सीएम योगी ने शनिवार को छठ के अवसर पर हुई समीक्षा बैठक में सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। ऐसे में विभिन्न घाटों पर प्रकाश के लिए जो भी आवेदन अस्थाई कनेक्शन के लिए आएं उन्हें अस्थाई कनेक्शन दिए जाने का अदेश दिया गया है। वहीं सीएम ने कहा कि छठ पूजा के दौरान सभी स्थान पर अच्छी व्यवस्था को शीर्ष वरीयता पर रखें।
घाटों पर सुरक्षा की हो व्यवस्था
सीएम ने जिलों में छठ पूजा की व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिया। उन्होंने छठ पूजा स्थल पर साफ सफाई के विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जगह पर नदी घाट या फिर तालाब व पोखर तट पर सुरक्षा की व्यवस्था रखें। छठ महापर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सपरिवार सहभागिता होती है। ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल समेत जनसुविधा के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं।
Published on:
30 Oct 2022 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
