
UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers
लखनऊ. UP Government Increases Honorarium Of MANREGA Workers. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने त्योहारी सीजन में दशहरा और दिवाली (Diwali) से पहले मनरेगा मजदूरों (MANREGA Workers) को बड़ा तोहफा दिया है। मनरेगा कर्मियों के वेतन में इसी माह वृद्धि की घोषणा है। इन कर्मियों के लिए एक माह में एचआर पॉलिसी लाई जाएगी, जिसमें आकस्मिक अवकाश के लिए 24 दिन और चिकित्सकीय अवकाश के लिए 12 दिन दिए जाएंगे। महिला रोजगार सेविका के विवाह के बाद उन्हें नए जिले में तैनाती दिए जाने की भी घोषणा है। इसके साथ ही किसी महिला कर्मी के गर्भवती होने पर उसे 180 दिन का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा।
पास के स्थान पर तैनाती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये घोषणाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी सम्मेलन के दौरान की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति आवश्यक कर दी गई है। ग्राम प्रधान के संबंधी होने पर ग्राम रोजगार सेवक को निकटतम रिक्त ग्राम पंचायत में तैनात किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के कई अन्य कार्यों को भी जोड़ने का ऐलान किया है।
Published on:
05 Oct 2021 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
