
पशुओं को देने वाले ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए यूपी सरकार ने जारी किया वाट्सएप नंबर, इस पर होगी शिकायत
लखनऊ. पशुओं में दूध उतारने के लिए ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के दुरुपयोग को लेकर आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर के साथ व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की बिक्री और दुरुपयोग रोकने के लिए पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। निर्देश के अनुसार, पशुओं में दूध उतारने के लिए इस इंजेक्शन का प्रयोग पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 के अधीन दंडनीय अपराध माना गया है। इंजेक्शन का अनुचित प्रयोग रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन की सहायता से आवश्यकतानुसार अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सचिव ने इंजेक्शन की बिक्री पंजीकृत चिकित्सक के माध्यम से पंजीकृत मेडिकल स्टोर से ही कराने के निर्देश दिए।
दुरुपयोग के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
मुख्य सचिव ने कहा कि इंजेक्शन के दुरुपयोग के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर व वाट़्सएप नंबर जारी करने किए गए हैं ताकि आमजन भी शिकायती फोटो व वीडियो भेज सके। इसकी नियमित निगरानी खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग द्वारा की जाएगी।
टोल फ्री व नंबर
पशुधन विभाग के निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि टोल फ्री नंबर- 18001805141 के अलावा विभागीय नियंत्रण कक्ष के नंबर 0522-2741991 व 0522-2741992 पर ऑक्सीटोसिन के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। साथ ही वाट्सएप नंबर 8299870512 पर शिकायती फोटोग्राफ व वीडियो भेजे जा सकते हैं।
Published on:
10 Feb 2021 10:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
