
Azam Khan
लखनऊ.UP Government opposed bail of Azam Khan. जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वर्तमान हालात को देखते हुए उन्हें फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं नजर आ रही है। यूपी सरकार ने उनकी जमानत याचिका का विरोध किया है। यूपी सरकार की ओर से वकील एसवी राजू ने कहा है कि आजम खान पर कई संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज है। आजम खान अपराध करने के आदी हैं इसलिए उनको जमानत नहीं मिलनी चाहिए। उधर, आजम खान की तरफ से वकील कपिल सिब्बल ने कहा 280/2019 एफआईआर मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है।
गलत तरीके से प्रॉपर्टी अपने नाम की
सिब्बल ने कोर्ट में बताया कि मामले में दूसरा पैन कार्ड और दूसरा बर्थ सर्टिफिकेट बनाया गया था। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार कहा ने कि पहला पैन कार्ड मौजूद होने के बाद भी दूसरे पैन कार्ड को जारी कराया गया और पहले पैन कार्ड की जानकारी छुपाई गई है। सरकार ने ये भी कहा कि पाकिस्तान चले गए एक व्यक्ति की लाखों रुपये की प्रॉपर्टी को आजम खान द्वारा गलत तरीके से अपने नाम की गई। वह अपराध करने के आदी हैं।
तीन मामलों को छोड़ सभी में मिली है जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के जमानत पर विरोध करने पर सवाल उठाया कि आजम खान को कब तक जेल में रखा जाएगा। कोर्ट ने कहा कि एक मामले में हमने देखा कि कई साल तक एक आरोपी को जेल में रखा गया, यह गलत है। आजम खान के वकील कपिल सिब्बल ने कहा आजम खान को तीन मामलों को छोड़ कर सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है।
Published on:
10 Aug 2021 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
