22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार का बड़ा एलान, निराश्रित महिलाओं को देगी पेंशन

निराश्रित महिलाओं के लिये योगी सरकार ने बड़ी घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Dec 26, 2018

lucknow

योगी सरकार का बड़ा एलान, निराश्रित महिलाओं को देगी पेंशन

लखनऊ. निराश्रित महिलाओं के लिये योगी सरकार ने बड़ी घोषणा की है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निराश्रित महिला पेंशन योजना में 60 वर्ष की आयु सीमा समाप्त करने की घोषणा की है। प्रदेश में अभी 60 वर्ष से अधिक उम्र की 20 लाख 63 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन मिलती है। सीएम ने सभी पात्र बुजुर्गों को भी वृद्धावस्था पेंशन देने की घोषणा की है। सामाजिक-आर्थिक गणना 2011 की सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र परिवारों को राज्य सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आश्यर्य होता है कि पहले 60 वर्ष की उम्र से अधिक आयु की निराश्रित महिला को ही पेंशन देते थे। उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला का मतलब निराश्रित महिला है चाहे वह किसी भी उम्र की हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विधवा पेंशन में आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त कर सभी उम्र की निराश्रित महिलाओं को पेंशन देगी।


राशन कार्ड बनाकर देगी सरकार

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि सुशासन दिवस प्रदेश के सभी 653 नगर निकाय और 823 विकास खंडों में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को राशन कार्ड दिये जाएंगा। इसके लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। सरकार साढ़े तीन करोड़ परिवारों को राशन कार्ड बनाकर देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पेंशन के लिए बुजुर्गों को लंबा इंतजार करना पड़ता था। सरकार का मानना है कि हमारे बुजुर्ग सौ वर्ष से अधिक आयु तक जीवित रहने चाहिए, केवल पेंशन के लिए कोई किसी के मरने का इंतजार नहीं करें। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र सभी बुजुर्गों को पेंशन देने की भी घोषणा की।