
UP government's said Gaurav Path will be built in the name of Toppers
लखनऊ. UP government's said Gaurav Path will be built in the name of Toppers. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) ने ऐलान किया कि विश्वविद्यालय टॉपरों के नाम पर गौरव पथ का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखनऊ के नवनिर्मित पीजी ब्लॉक का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में संस्कृत विषय के अध्ययन-अध्यापन में आने वाली सभी बाधाएं प्राथमिकता पर दूर की जाएंगी। टॉपर के नाम पर गौरव पथ का निर्माण होगा। उन्होंने कहा यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में प्रथम 10 स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा एक-एक लाख रुपये व टैबलेट प्रदान करने के साथ ही उनके नाम से एक सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसे गौरव पथ के नाम से जाना जाता है।
सरकारी विद्यालयों में निजी विद्यालय जैसी सुविधा देने का प्रयास
उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय राजधानी का एक महत्वपूर्ण शिक्षण केंद्र है। यहां अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की छात्राएं शिक्षा ग्रहण करती हैं। पीजी ब्लॉक न होने से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता था। आज प्रदेश में कमजोर वर्ग के स्टूडेंट भी टॉप कर रहे हैं। नगर निगम के विद्यालयों में भी छात्रों की संख्या बढ़ी है। प्रयास है कि सरकारी क्षेत्र के विद्यालयों में भी निजी क्षेत्र के विद्यालयों जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। वर्तमान में अभ्युदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग प्रदेश में मंडल स्तर पर उपलब्ध है जिसे आगे विस्तारित करते हुए जिले स्तर पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना को विस्तारित करते हुए उच्च शिक्षा में यूनिवर्सिटी स्तर पर भी लाया जाएगा।
Published on:
12 Oct 2021 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
