
UP Government to Give Benefit of 30 Reservation in skill development
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने साल के अंत में राज्य की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। दीनदयाल अंतयोदय योजना के तहत दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया गया है। इसके लिए 51 संस्थान ट्रेनिंग देंगे। इसमें बड़े शहरों में 240 और छोटे शहरों में 120 पात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी। राज्य शहरी आजीविका मिशन निदेशालय प्रशिक्षण देने के लिए एजेंसियों से करार करता है। निदेशालय ने नए सिरे से प्रशिक्षण देने के लिए संस्थाओं का चयन कर लिया है। इन्हें वर्ष 2021-22 के लिए इम्पैनल्ड किया गया है। शहरी पात्रों को चयनित करते हुए इसके माध्यम से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए महिलाओं को आरक्षण का लाभ मिलेगा।
अल्पसंख्यक और दिव्यांगों को भी आरक्षण का लाभ
प्रशिक्षण के लिए चयनित महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। साथ ही अल्पसंख्यक को 15 और दिव्यांगों को पांच प्रतिशत रिजर्वेशन दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं को इसकी जानकारी मिशन निदेशालय को देनी होगी कि उनके यहां किस वर्ग के कितने लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। निदेशालय स्तर से जरूरत के आधार पर इसका वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा।
Published on:
15 Dec 2021 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
