
Yogi Adityanath
लखनऊ. देश में युद्ध के दौरान या विषम परिस्थितियों में वायु सेना को किसी प्रकार की परेशान न हों, इसके लिए उत्तर प्रदेश में आगरा एक्प्रेस-वे को लड़ाकू विमान की लैंडिंग के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है। पिछले दिनों वायुसेना ने इस पर अभ्यास भी किया था। इस दौरान कई लड़ाकू विमान एक्सप्रेस वे पर उतारे गए थे। इनमें मालवाहक विमान भी शामिल थे। इससे पहले एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान का टचडाउन आयोजित किया गया था। एक्सप्रेसवे पर किए गए सफल परिक्षण से पूरी तरह संतुष्ट होकर अब यूपी सरकार ने ऐसा ही एक और एक्सप्रेसवे तैयार करने की योजना बनाई है। अब उत्तर प्रदेश में निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी लड़ाकू विमान उतारे जाने की योजना बनाई गई है।
यहां बनेगा एक्प्रेसवे-
लखनऊ से गाजीपुर तक बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी एयर स्ट्रिप बनाने पर सहमति यूपी सरकार द्वारा दे दी गई है। ये स्ट्रिप अयोध्या/फैजाबाद और अंबेडकरनगर के बीच होगी। अब तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 80 फीसदी जमीन खरीदी जा चुकी है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ही ये प्रस्ताव तैयार किया है और अयोध्या के पास इस एक्सप्रेस वे पर एयर स्ट्रिप बनाई जाएगी ताकि युद्ध के दौरान या विषम परिस्थितियों में सेना इस एयर स्ट्रिप का बिना किसी हिचकिचाहट के इस्तेमाल कर सके।
प्रमुख सचिव पर्यटन ने दी जानकारी-
यूपी के प्रमुख सचिव पर्यटन तथा यूपीईडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का एयर स्ट्रीप फैजाबाद अयोध्या के बीच में होगा। उन्होंने बताया कि जब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण पूरा हो जाने के बाद सरकार वहां ट्रांसपोर्ट और फाइटर प्लेनों को उतारेगी।
अवनीश अवस्थी ने आगे कहा कि सरकार ने एक प्रस्ताव बनाया है। फैजाबाद-अयोध्या के बीच एयर स्ट्रीप बनाने की कवायद है। जिससे कभी भी विपरीत परिस्थितियों में लड़ाकू विमान उतारा जा सके। इस से पहले आगरा एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के लड़ाकू और मालवाहक विमान के सफल अभ्यास हो चुके हैं। वहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर भी फाइटर जेट उतर चुके हैं।
Published on:
10 Dec 2017 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
