
गांवों में शिविर लगाने वाले पुरोहितों को 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय देगी योगी सरकार
लखनऊ. मंदी की मार झेल रहे युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ा तोहफा लेकर आई है। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् प्रदेश के सभी जिलों और मंडलों में पुजारियों की नियुक्ति करने जा रहा है। हर मंडल में ज्योतिष, वास्तु प्रशिक्षण और योग प्रशिक्षण के शिविर लगाये जाएंगे। इन शिविरों को संचालित करने वाले पुरोहितों को 500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा।
पौरोहित्य कर्म प्रशिक्षण के नाम से चलाई जाने वाली इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् ने योग्य और अनुभवी ज्योतिष, वास्तु, योग व पौरोहित्य प्रशिक्षकों से अलग-अलग आवदेन पत्र मांगे हैं। इसके लिए 10 अक्टूबर 2019 तक आवेदन किया जा सकता है। इन पदों के लिए किसी भी जाति के लोग आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वह जरूरी अर्हतायें पूरी करते हों।
ज्योतिष वास्तु प्रशिक्षक पद के लिए
ज्योतिष वास्तु प्रशिक्षक के लिए उम्र सीमा कम से कम 25 साल होनी चाहिए। इसके लिए कैंडिडेट्स को कम से बीए अथवा शास्त्री की डिग्री होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् से ट्रेनिंग लेने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
योग प्रशिक्षक पद के लिए
योग प्रशिक्षक पद के लिए कम से कम 25 साल की उम्र, योग में डिग्री/डिप्लोमा और तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
पौरोहित्य प्रशिक्षक के लिए
पौरोहित्य प्रशिक्षक पद के लिए कम से 25 साल की उम्र होने चाहिए। कैंडिडेट्स को बीए या शास्त्री परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जिन कैंडिडेट्स ने उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् से पंडिताई में सर्टिफिकेट कोर्स हासिल किया है, चयन में उन्हें वरीयता मिलेगी।
यहां करें आवदेन
इच्छुक कैंडिडेट उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् की अधिकारिक वेबसाइट (www.opsanskritsansthanam.in) पर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, संस्कृत भवनम् नया हैदराबाद लखनऊ से संपर्क किया जा सकता है।
Published on:
24 Sept 2019 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
