
आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा तो लेकर बड़ी खबर, राज्यपाल बनते ही लिया ये बड़ा एक्शन, नहीं थी किसी को उम्मीद
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandi Ben Patel) ने निर्देश देते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा में लगाए गए 50 सुरक्षाकर्मियों को कम कर दिया जाए। राज्यपाल (Governor) का कहना है कि इन सुरक्षाकर्मियों को आम जनता की सेवा में लगाया जाना चाहिए न की उनके भारी भरकम काफिले के पीछे इनको लगना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक (Ram naik) ने भी वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए अपनी तमाम गाड़ियों के ऊपर से लाल बत्तियां हटवा दी थी। मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश की कमान संभाल रही नई राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के इस कदम की चारों तरफ सराहना हो रही है।
जानकारी हो कि मध्य प्रदेश की पूर्व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पद का कार्यभार संभाल लिया है। पूर्व राज्यपाल राम नाईक की मौजूदगी में आनंदीबेन पटेल ने २९ जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। लखनऊ के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को शपथ दिलाई थी। अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके राज्यपाल राम नाईक राजभवन में आनंदीबेन पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे थे।
Updated on:
17 Aug 2019 02:07 pm
Published on:
17 Aug 2019 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
