
yogi
लखनऊ. यूपी में आज से लेकर आने वाली होली के त्यौहार तक दोगुना फ्री राशन मिलेगा। यूपी सरकार के राशन वितरण महाअभियान के तहत करीब 15 करोड़ राशन कार्ड धारकों को मार्च तक दोगुना मुफ्त राशन देगी। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। योजना का सीधा लाभ अंत्योदय ("Antyodaya) और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों (eligible domestic ration cardholders ) को मिलेगा। योजना के लाभर्थियों के साथ कोई चूक न हो जाए इसलिए इस अभियान पर अफसरों संग सांसद और विधायक की भी नजर रहेगी। 19 मार्च 2022 को नई सरकार का शपथ-ग्रहण होगा।
योगी के ऐलान के बाद केंद्र ने भी योजना बढ़ाई -
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में समाप्त हो रही थी। पर अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 3 नवंबर को राज्य सरकार की तरफ से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की। जिसके बाद से यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर माह 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।
15 करोड़ लाभार्थियों को दाल, तेल व नामक भी फ्री -
यूपी के 80 हजार कोटेदार पात्र गृहस्थी योजना के 13,41,77,983 कार्डधारकों और अंत्योदय अन्न योजना के 1,30,07,969 पात्रों को मुफ्त राशन वितरण योजना की जिम्मेदारी निबाहेंगे। लाभार्थी परिवारों को एक महीने में 10 किलोग्राम अनाज मुफ्त मिलेगा, जिसमें गेहूं व चावल शामिल है। बल्कि दाल, खाद्य तेल व नामक भी अब मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा। अप्रैल 2020 से अब तक प्रदेश में पात्र परिवारों में 128 लाख मीट्रिक टन मुफ्त खाद्यान्न का वितरण हो चुका है।
पैकिंग पर पीएम और सीएम का होगा चित्र -
यूपी सरकार का राशन वितरण महाअभियान के तहत 12 से 20 दिसंबर तक राशन का वितरण होगा। दाल, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल व नमक पैकिंग में दिया जाएगा। पैकिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र भी होगा।
Published on:
12 Dec 2021 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
