
UP health officer
लखनऊ. शनिवार को किडनी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद यूपी का स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया है। इस रैकेट से जुड़े एक दर्जन सदस्यों और बिचौलियों को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं इसके अलावा दिल्ली, लखनऊ व कोलकाता के बिचौलिए भी इस धंधे में शामिल हैं जिनकी धरपकड़ की कोशिशें जारी हैं।
चिकित्सा महानिदेशक ने दिया बयान-
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य एवं चिकित्सा महानिदेशक डॉक्टर पद्माकर सिंह ने कहा कि अभी तक उनके पास इस प्रकार की घटना की कोई जानकारी नहीं आई है। लेकिन अगर कहीं इस तरह की कोई घटना हो रही है तो साक्ष्य मिलने पर ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में यूपी के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य सेवाओं से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ न होने दिया जाए।
कई बड़े अस्पतालों व डॉक्टरों के नाम आ रहे सामने-
वहीं मामले में बिचौलियों ने पूछताछ में दिल्ली, नोएडा के तीन नामचीन अस्पतालों का नाम बताया है, जहां किडनी का ट्रांसप्लांट होता था। इन अस्पतालों की शाखाएं देश के कई शहरों में हैं। पूछताछ में कई बड़े डॉक्टरों के भी नाम सामने आए हैं, जो इस रैकेट से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि रैकेट का मास्टर माइंड कोलकाता का रहने वाला है। वह अरबों का मालिक है। अब पुलिस मास्टर माइंड और रैकेट से जुड़े कई और डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है।
Published on:
17 Feb 2019 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
