
UP IAS Transfer
UP IAS Transfer: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीख चुनाव आयोग आज जारी कर सकता है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तैयारियों में जुटी हुई हैं। अगर आज लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होता है तो आज से ही आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू हो जाएगी। आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले यूपी में 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अलीगढ़, कानपुर, गाजियाबाद और हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण में नए उपाध्यक्षों की तैनाती की गई है। अपूर्व दुबे प्रतीक्षारत को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। नितिन गौर हापुड़ पिलखुआ उपाध्यक्ष से कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मदन गब्र्याल विशेष सचिन नियुक्ति एवं कार्मिक से हापुड़ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अतुल वत्स्य से अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी की इस सीट से चुनाव लड़ेगी ममता बनर्जी की पार्टी, TMC ने उतारा उम्मीदवार
इसके अलावा विपिन मिश्रा अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद सचिव सतर्कता आयोग को नगर आयुक्त शाहजहांपुर बनाया गया है। केपी सिंह नगर आयुक्त शाहजहांपुर को अपरायुक्त खाद एवं रसद तथा सचिव सतर्कता आयोग बनाया गया है। अनीता यादव आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष को संभागीय खाद्य नियंत्रक आगरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अतुल सिंह को संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विजय कुमार विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म को विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Updated on:
16 Mar 2024 12:22 pm
Published on:
16 Mar 2024 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
