अखिलेश राज में एक साल में दो बार मना लिया आईएएस वीक
मुख्यमंत्री रहीं मायावती का खौफ कहें या कुछ और लेकिन यह सत्य है कि बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में पांच वर्ष तक आईएएस वीक नहीं मनाने वाले अधिकारियों ने अखिलेश सरकार में एक साल में इसे दो-दो बार आयोजित कर डाला।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का खौफ कहें या कुछ और लेकिन यह सत्य है कि बहुजन समाज पार्टी के शासनकाल में पांच वर्ष तक आईएएस वीक नहीं मनाने वाले अधिकारियों ने अखिलेश सरकार में एक साल में इसे दो-दो बार आयोजित कर डाला। मायावती के 2007 से 2012 के कार्यकाल में एक भी आईएएस वीक नहीं आयोजित किया गया लेकिन उनकी सरकार के जाते ही पांच साल में छह आयोजन हो गए।
2016 में दो बार मनाया गया
अखिलेश यादव सरकार के 15 मार्च 2012 को शपथ लेने के बाद पहली बार जनवरी 2013 में आईएएस वीक का आयोजन हुआ था। इसके बाद से साल में एक बार यह आयोजित किया गया लेकिन 2016 में यह आयोजन 18 से 20 मार्च तक हुआ था। इसी साल कल से शुरु हुआ आईएएस वीक 18 दिसम्बर तक चलेगा।
आईपीएस वीक भी नहीं हुआ था
मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में आईएएस की तरह आईपीएस वीक भी नहीं आयोजित हुआ था। उनके शासनकाल में पीसीएस अधिकारियों के भी सम्मेलन आयोजित नहीं किये गये थे लेकिन समाजवादी पार्टी की सरकार में तीन कैडरों के अधिकारियों के सम्मेलन या ‘वीक’ आयोजित हुए।
मायावती पर कुछ भी कहने से बचते हैं अधिकारी
उधर, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, “मुझे काहे को बवाल में खींचते हो। हम पचडे में क्यों पडें। यह सही है कि मायावती के पिछले शासनकाल में आईएएस वीक आयोजित नहीं हुए थे। कारण क्या है इसपर वह कुछ नहीं कहना चाहेंगे।