scriptबुलंदशहर मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी पर यूपी आईजी क्राइम ने दिया बड़ा बयान, इन पुलिस अफसरों पर भी गिरी गाज | UP IG crime big statement on Bulandshahr violence action against IPS | Patrika News

बुलंदशहर मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी पर यूपी आईजी क्राइम ने दिया बड़ा बयान, इन पुलिस अफसरों पर भी गिरी गाज

locationलखनऊPublished: Dec 08, 2018 09:15:17 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी लखनऊ में यूपी के आईजी क्राइम एसके भगत ने एक प्रेस वार्ता में दी।

Bulandshahr Violence

Bulandshahr Violence

लखनऊ. बुलंदशहर मामले के मुख्य आरोपी योगेश राज की गिरफ्तार की कोशिशें जारी हैं, लेकिन इसी बीच पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जिसकी जानकारी लखनऊ में यूपी के आईजी क्राइम एसके भगत ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि बुलंदशहर मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 9 की गिरफ्तारी हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- भाजपा ने नहीं अखिलेश यादव ने दिखाई मनावता, मृत्यु की कगार पर पहुंची इस बिटिया को दी बहुत बड़ी मदद, किसी भी सरकार ने नहीं किया था ऐसा

लखनऊ में मीडिया के सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि बुलंदशहर मामले में वीडियो फुटेज के आधार पर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब तक कुल 9 गिरफ्तारी हुई है। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि जो 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है वे उन लोगों में से नहीं है जो 27 लोग एफआईआर में नामजद हैं। अभी इन पांच लोगों से पूछताछ चल रही है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश-मायावती को लगा तगड़ा झटका, सपा-बसपा के कई नेताओं ने थामा इस पार्टी में दामन

फौजी का नाम आया सामने-

आईजी क्राइम एसके भगत ने यह भी बताया कि एफआईआर में एक फौजी का नाम भी सामने आया है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया है। इस मामले में वह कितना शामिल था, इसकी पुष्टि एसआईटी करेगी।
ये भी पढें- शिवपाल यादव बना सकते हैं पीएम मोदी के बाद यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड

पुलिस अफसरों के तबादले-

इसी मामले में बुंलदशहर सहित कई पुलिस अफसरों पर शासन की गाज गिरी है। शनिवार को गृह विभाग की ओर से 3 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किए गए, इसमें बुलंदशबर एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह का तबादला कर उन्हें लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। उनकी स्थान पर सीतापुर के एसपी प्रभाकर चौधरी को भेजा दया है। वहीं स्याना के सीओ सत्य प्रकाश और चिंगरावठी के चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार को पीटीसी मुरादाबाद व ललितपुर क्रमशः भेजा गया है। अपने-अपने क्षेत्र में बिगड़ी स्थिति को संभालने में नाकाम रहने के कारण इनका ट्रांसफर किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो