29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 को बीमा कर्मी करेंगे प्रदर्शन और 28 को हड़ताल

-पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में कर्मचारी हुए एकजुट

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 16, 2024

  पारिवारिक पेंशन और बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन

पारिवारिक पेंशन और बकाया वेतन को लेकर प्रदर्शन

साधारण बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने आन्दोलन का ऐलान कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र की चारों बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने गुरुवार को दोपहर में भोजन अवकाश के दौरान विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने 28 फरवरी को हड़ताल की घोषणा की है। बीमा कंपनियों के संयुक्त मोर्चा के समन्वयक जीएस सिंह ने बताया कि पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सभी कर्मचारी एकजुट हैं। इनमें अगस्त 2022 से लंबित वेतन संशोधन पर तत्काल बातचीत शुरू करने, पारिवारिक पेंशन 30 फीसदी करने, एनपीएस को निरस्त करने की मांगें शामिल हैं।


यह भी पढ़े : रसोई से गायब लहसुन ,फुटकर बाजार में 500 रुपये किलो बिक रहा लहसुन

कर्मचारियों का कहना है कि जब तक एनपीएस निरस्त नहीं होता तब तक प्रबंधन के योगदान को 14 फीसदी तक बढ़ाने की मांग है। इसके अलावा कर्मचारी चाहते हैं कि साधारण बीमा कंपनियों का विलय हो। इससे कंपनियों को मजबूती मिलेगी। वहीं, सभी संवर्गों में पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की भर्ती की जाए।


यह भी पढ़े : बेटी के जन्म के समय अब 2000 रुपए की बजाय मिलेंगे 5000 रुपए, जाने नई योजना

प्रदर्शन में अनिल वर्मा, हरीश उपाध्याय, संजय श्रीवास्तव, सीएल गौतम, संतोष कुमार, शिवेन्द्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि 21 फरवरी को आधे दिन धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी।