21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी इनवेस्टर समिट 2018 : फाल्गुन में धनतेरस का माहौल, खुलेंगे विकास के नये रास्ते

बुधवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) का शुभारंभ हुआ...

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Feb 21, 2018

UP Investors Summit 2018

लखनऊ. बुधवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' (UPIS) का शुभारंभ हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स मीट में उद्योगपतियों और विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018 में उद्योगपति मुकेश अंबानी , गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत 5 हजार उद्योगपति शामिल हुये। पहले ही दिन 1045 मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग (MOU) साइन हुए। इसके तहत यूपी में 4 लाख 28 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। दो दिन चलने वाले इस इन्वेस्टर्स समिट में रोजगार , कपड़ा, डिफेंस, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमआई जैसे 30 सेशन रखे गए हैं। योगी सरकार ने पर्यटन, स्टार्ट-अप, कृषि एवं फूड, टेक्सटाइल, प्रोसेसिंग और डेयरी में निवेश की नीति लाने की पहल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में देश के दस बड़े कारोबारियों ने दमदार वादे किए। उद्योग लगाने का वादा, नौकरी देने का इरादा और नौजवान पीढ़ी को स्मार्ट और काबिल बनाने की जिद की इंवेस्टर्स समिट की यूएसपी रही। मेहमानों के इस्तकबाल के लिए समूचा शहर दुल्हन की मानिंद सजाया-संवारा गया था। रास्तों पर पानी का छिडक़ाव था और पहरा चुस्त। रास्तों पर पाबंदियों के बावजूद अच्छे दिनों की उम्मीद में शहरियों को दिक्कत नहीं हुई।

पहले दिन की खास बातें
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- 20000 करोड़ से बनेगा डिफेंस कॉरिडोर
- 250000 लोगों को डिफेंस कॉरिडोर से मिलेगा रोजगार
- 04 लाख 28 हजार करोड़ रुपए का कुल निवेश मिला
- 1045 एमओयू पर किए गए दस्तखत
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- 40 लाख नौजवानों को देंगे तीन साल में रोजगार
- 01 लाख युवाओं को नौकरी देगी रिलायंस इंड्रस्टीज

दिसंबर तक सभी गांवों में जियो कनेक्शन, एक लाख को नौकरी : मुकेश अंबानी
इंवेस्टर्स मीट में रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने ऐलान किया है कि इस साल के अंत तक यूपी के प्रत्येक गांव में जियो का कनेक्शन पहुंच जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यूपी में दस हजार करोड़ के निवेश का वादा किया है। मुकेश अंबानी ने कहाकि अगले तीन साल में वह यूपी के एक लाख नौजवानों को नौकरियां देंगे, इसके साथ ही प्रत्येक नौजवान को स्मार्ट बनाने के लिए रिलायंस कंपनी यूपी में अन्य उद्यम भी शुरू करेगी।

बंद नहीं होगी टीसीएस, 30 हजार को नौकरी देंगे टाटा
अब आईटी प्रोफेशनल का बड़ा हब टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस की यूपी से विदाई नहीं होगी। लखनऊ का सेंटर काम करता रहेगा। इसके साथ ही वाराणसी में एक नया सेंटर भी बनाया जाएगा। टाटा समूह के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने इंवेस्टर्स मीट में ऐलान किया कि टाटा समूह यूपी में नौकरियों की सं या में तेजी से वृद्धि करेगा।

यूपी में निवेश का बेहतर माहौल : सुभाष चंद्रा
एस्सेल समूह के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक नये प्रदेश के रूप में उभर रहा है। यहां निवेश के लिये बेहतर माहौल है। उन्होंने उद्योगपतियों को निवेश के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि सभी निवेशक यहां आयें और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनायें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए सुभाष चंद्रा ने कहा कि वह पहले यूपी में तीन हजार करोड़ का ही निवेश करना चाहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री के भरोसे के बाद आने वाले समय में 1800 करोड़ का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की नई सरकार का उद्देश्य केवल एमओयू साइन करना ही नहीं है, बल्कि सरकार का मकसद निवेशकों की कठिनाइयों को भी दूर करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के बाद 30 हजार करोड़ के MOU घटाकर मात्र 18 हजार के किये हैं, ताकि उसे जमीन पर उतारा जा सके।

400 गांवों का कायाकल्प करेंगे : कुमार मंगलम बिड़ला
यूपी इन्वेस्टर्स समिट के दौरान आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरपर्सन कुनार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यूपी में निवेश करना फायदा की बात है। वह यूपी में 25,000 करोड़ निवेश करेंगे। साथ ही वह यूपी के 400 गांवों का कायाकल्प भी करेंगे। मंगलम बिड़ला ने कहा किहम यूपी में अपने विभिन्न ब्रांडों के साथ आएंगे। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, इलेक्ट्रॉनिक, हिंडाल्को समेत कई अन्य को लेकर आएंगे। 25 हजार करोड़ का कुल निवेश करेंगे। मैं यूपी सरकार को भरोसा देता हूं कि हम हमेशा पार्टनर रहेंगे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा वाराणसी में लगाएगी ऑटो फैक्ट्री
इन्वेस्टर समिति में महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनन्द महिंद्रा ने कहा कि उनकी कंपनी वाराणसी में यूपी की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी लगाएगी। यह इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री होगी। यूपी में महिंद्रा एंड महिंद्रा अब तक सबसे बड़ा रिर्साट भी बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हमारा पुराना नाता है। मेरी माता जी का जन्म इलाहाबाद में हुआ। मेरी मां लखनऊ में एक स्कूल में अध्यापक रही हैं। मेरा यूपी से पुराना रिश्ता रहा है। मैं यूपी की कहानियां सुनकर और पढकऱ बड़ा हुआ है। आनंद महिंद्रा ने कहा कि मैं एक मुसाफिर हूं। और अब वापस घर आ गया हंू। उत्तर प्रदेश को यूपी की तरह नहीं दूसरे देश की तरह देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उप्र में 25 हज़ार करोड़ निवेश करेंगे।

यूपी में खोलेंगे ग्लोबल यूनिवर्सिटी : गौतम अडानी
इनवेस्टर समिट में अडानी ग्रुप ने ऐलान किया है कि वह उत्तर प्रदेश में अगले 5 साल में वह 35 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है। वह यूपी में सोलर पार्क और सोलर एनर्जी से जुड़ी कई परियोजनाएं लगायेंगे, जिससे सोलर इंजीनियरिंग से जुड़े 35 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है। यह सभी परियोजनाएं अगले पांच साल में हर हाल में पूरी हो जाएंगी। साथ ही हम उत्तर प्रदेश में 6 लाख टन स्टोरेज की क्षमता विकसित करेंगे। इसके लिए कंपनी सूबे में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पाक्र्स में निवेश करेगी। इसके अलावा कंपनी 1 हजार मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट, 5 हजार मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क और वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी का निर्माण भी करेगी। वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटी की परिकल्पना इस तरह से की गयी है कि यहां अब तक की सबसे आधुनिक यूनिवर्सिटी बनायी जाए जिसमें सभी आधुनिक विषय पढ़ाए जाएंगे।

30 हजार लोगों को नौकरी देंगे : एन चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी कई कंपनियां हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज उत्तर प्रदेश में नया कैम्पस बनाएगा जिसमें 30 हज़ार लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके साथ ही टाटा के कई अन्य प्रोजेक्ट्स प्रदेश में चल रहे हैं और उनमें आने वाले दिनों में विस्तार किया जाएगा।